ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतटीबरी मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान में जुटी भारी भीड़

टीबरी मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान में जुटी भारी भीड़

गांव नौगवां नवीनगर के टीबरी मंदिर पर चल रहे पांच दिवसीय श्रीराम ब्रहम्म शक्ति महायज्ञ के तीसरे दिन विधिविधान के साथ हवन पूजन किया...

टीबरी मंदिर पर धार्मिक अनुष्ठान में जुटी भारी भीड़
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSat, 24 Mar 2018 10:55 PM
ऐप पर पढ़ें

गांव नौगवां नवीनगर के टीबरी मंदिर पर चल रहे पांच दिवसीय श्रीराम ब्रहम्म शक्ति महायज्ञ के तीसरे दिन विधिविधान के साथ हवन पूजन किया गया। लोगों ने यज्ञवेदी की परिक्रमा कर परिवार में सुख समृद्धि की प्रार्थना की। बीसलपुर के गांव नौगवां नवीनगर के निकट सिद्धपीठ टीबरी मंदिर पर चल रहे श्रीराम ब्रहम्म शक्ति महायज्ञ के तीसरे दिन कुवेर कलश पूजन, वायु 51 हजार 11 पार्थिव शिवलिंग, रूद्राष्टध्यायी तथा जलाभिषेक, कुंड पूजन, मेघला पूजन, वस्तुदेव आहवाह्न पूजन, अग्निदेव पूजन के साथ हवन किया गया। हवन में 101 आहुतियां दीं गई। हवन में आहुतियां देकर लोगों ने परिवार में सुख समृद्धि की प्रार्थना की। यज्ञवेदी की परिक्रमा करने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ जुटी रही। यज्ञ बाबा हरिसेवकदास के द्वारा विधिविधान के साथ सम्पन्न कराया गया। हवन पूजन के दौरान दिनेश गंगवार, महेंद्रपाल, तौलेराम, बेनीराम, शांति स्वरुप, रामपाल गंगवार, अवनीश कुमार, रामाधार सहित सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। इस मौके पर एसडीएम सूरज कुमार यादव व सीओ प्रवीण मलिक भी मौजूद।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें