दहेज न मिलने पर विवाहिता के सिर पर मारी कुल्हाड़ी
पूरनपुर। माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव नवदिया सुखदासपुर निवासी प्यारेलाल ने बताया उन्होंने अपनी बेटी आरती का विवाह 4 साल पहले क्षेत्र के गांव...
पूरनपुर। माधोटांडा थाना क्षेत्र के गांव नवदिया सुखदासपुर निवासी प्यारेलाल ने बताया उन्होंने अपनी बेटी आरती का विवाह 4 साल पहले क्षेत्र के गांव धर्मापुर निवासी एक युवक के साथ किया था। विवाह के दौरान अपनी सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज दिया। इससे कुछ दिन बाद ससुराल के लोग अतिरिक्त दहेज की मांग कर उसको शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान करने लगे। दहेज का थाना देकर उसके साथ आए दिन मारपीट की जाने लगी। विरोध करने पर उसे छोड़ने की धमकी दी। 2 अगस्त को आरोपियों ने दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी पिटाई लगा दी। इसके बाद जान से मारने की नियत से सिर पर कुल्हाड़ी से प्रहार कर दिया। इससे वह घायल हो गई। मरणासन्न अवस्था में उसे उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद उसे जिला अस्तित्व रेफर कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।