ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतमलेरिया, बुखार के बाद अब जेई को लेकर अलर्ट

मलेरिया, बुखार के बाद अब जेई को लेकर अलर्ट

मलेरिया की रोकथाम के लिए शासन से आई टीम अभी जिले में डेरा जमाए है तो अब शासन ने जेई बुखार को लेकर तैयारियों को दुरुस्त करने का फरमान जारी कर दिया है। शासन से मिले निर्देश पर जिले के सभी सीएचसी और...

मलेरिया, बुखार के बाद अब जेई को लेकर अलर्ट
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतWed, 26 Sep 2018 12:35 AM
ऐप पर पढ़ें

मलेरिया की रोकथाम के लिए शासन से आई टीम अभी जिले में डेरा जमाए है तो अब शासन ने जेई बुखार को लेकर तैयारियों को दुरुस्त करने का फरमान जारी कर दिया है। शासन से मिले निर्देश पर जिले के सभी सीएचसी और पीएचसी के डॉक्टरों को अलर्ट कर दिया गया है। कहा गया है कि किसी भी दशा में बीमारी को पैर नहीं पसारने दें और अस्पताल आने वाले मरीजों का चेकअप कर रिपोर्ट भेजी जाए। जिला पुरुष और महिला अस्पताल में भी अलर्ट किया गया है।जिले में बुखार से हो रही मौतों और बढ़ते प्रकोप के साथ ही देहात में दिमागी बुखार जेई के भी होने की चर्चा होने लगी थी। बुखार के साथ दिमागी बुखार को लेकर अब शासन ने इसमें कड़ा निर्देश जारी किया है। सूबे के सीएमओ और उच्चाधिकारियों को भेजे गए निर्देश में बीमारी को लेकर प्रभावी कार्रवाई करने और रोकथाम के लिए कहा गया। शासन ने निर्देश के बाद जिले में भी जेई को लेकर अलर्ट किया गया है। सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राइवेट अस्पतालों को भी इसके लिए निर्देश जारी हुए हैं। सभी अस्पतालों को रोज की रिपोर्ट देने के लिए कहा गया। सीएमओ ने जेई को लेकर सीएचसी और पीएचसी के डॉक्टरों को पूरी व्यवस्था करने और जांच की सुविधा दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं। जिला पुरुष और महिला अस्पताल में भी अलर्ट किया गया है। बुखार के लक्षण मिलने पर तत्काल इलाज शुरू करने को कहा गया है।

जेई को लेकर अलर्ट किया गया है और डॉक्टरों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। नोडल अधिकारी को रोज की रिपोर्ट तैयार करने के साथ प्राइवेट अस्पतालों को निर्देश है। फिलहाल अभी जिले में जेई का कोई मामला सामने नहीं आया है।डा. सीमा अग्रवाल, सीएमओ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें