ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतबिजली कटौती ने पब्लिक को रुलाया, सरकार की किरकिरी

बिजली कटौती ने पब्लिक को रुलाया, सरकार की किरकिरी

गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती और लोकल फाल्टों से बिलसंडा बीसलपुर क्षेत्र में भी पब्लिक का बुरा हाल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही देहात को साढ़े 18 घंटे बिजली सप्लाई के आदेश जारी किए हों,...

बिजली कटौती ने पब्लिक को रुलाया, सरकार की किरकिरी
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSat, 16 Sep 2017 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली कटौती और लोकल फाल्टों से बिलसंडा बीसलपुर क्षेत्र में भी पब्लिक का बुरा हाल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भले ही देहात को साढ़े 18 घंटे बिजली सप्लाई के आदेश जारी किए हों, मगर यहां उसका कोई असर नहीं दिखता। रात, दिन, सुबह, दोपहर हर वक्त अंधाधुंध कटौती से पब्लिक परेशान हैं। दिक्कत की बात ये है कि बिजली अफसर पब्लिक की समस्या तक ठीक से सुनने को तैयार नहीं है। शेड्यूल टाइम में कटौती होने के बाद बिजलीघरों का नंबर भी बंद हो जाता है, तो कई.कई घंटे नंबर उठता ही नहीं। जेई से लेकर एसडीओ के फोन पर बिजली कटौती की शिकायत करने वाले उपभोक्ता फोन लगाते लगाते ही थक जाते हैं। हालात ऐसे हैं कि 12 घंटे की बिजली भी पब्लिक को नसीब नहीं हो रही। जो सप्लाई मिलती भी है उसमें भी लोकल फाल्टों का ही काम पूरा नहीं होता। बीसलपुर बिजलीघर के नांद फीडर में भी बिजली कटौती से लोग परेशान हैं। लोगों का कहना है कि दिन में कोई बात नहीं मगर रात में कम से कम सप्लाई जरूर मिलें ताकि आराम से सोया जा सके। हालांकि ऐसे ही हालात पूर्ववर्ती सपा सरकार में भी बिजली को लेकर थे। उस वक्त भी जिले में दो मंत्री होने के बाद बिजली अफसर शेड्यूल के मुताबिक सप्लाई नहीं दिला पा रहे थे और ऐसा ही अब हो रहा है। बिजली अफसर सरकार की किरकिरी का सबब बन रहे हैं। विधायक रामसरन वर्मा से बिजली कटौती को लेकर लोगों ने शिकायतें भी की हैं। विधायक ने बताया कि वे बिजली कटौती की गंभीर समस्या को लेकर लखनऊ में पावर कारपोरेशन के एमडी से मिलेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें