माधोटांडा पुलिस ने पूरनपुर में दो संदिग्ध पकड़े
माधोटांडा पुलिस ने मेन बाजार में दो संदिग्धों को दौड़ा कर दबोच लिया। घटना को लेकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ...

माधोटांडा पुलिस ने मेन बाजार में दो संदिग्धों को दौड़ा कर दबोच लिया। घटना को लेकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। स्थानीय पुलिस को मामले की भनक नहीं लग सकी।
कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर पकड़िया चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया। जब दो बाइक सवारों को प्राइवेट कार सवार पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। काफी देर तक लोग घटना को लेकर चकरघिन्नी बने रहे। सीसीटीवी फुटेज में वीडियो फुटेज देखे जाने के बाद मामले की जानकारी लग सकी। बाइक सवारों को पकड़ने के बाद पुलिस उन्हे प्राइवेट कार में बैठा कर ले गई। स्थानीय पुलिस को मामले की भनक नहीं लग सकी। कोतवाल अशोक पाल ने बताया मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। माधोटांडा थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज कुमार ने दो संदिग्धों को पकड़ा है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
