ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतमाधोटांडा पुलिस ने पूरनपुर में दो संदिग्ध पकड़े

माधोटांडा पुलिस ने पूरनपुर में दो संदिग्ध पकड़े

माधोटांडा पुलिस ने मेन बाजार में दो संदिग्धों को दौड़ा कर दबोच लिया। घटना को लेकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ...

माधोटांडा पुलिस ने पूरनपुर में दो संदिग्ध पकड़े
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतTue, 01 Nov 2022 01:50 AM
ऐप पर पढ़ें

माधोटांडा पुलिस ने मेन बाजार में दो संदिग्धों को दौड़ा कर दबोच लिया। घटना को लेकर बाजार में अफरा-तफरी मच गई। पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ है। स्थानीय पुलिस को मामले की भनक नहीं लग सकी।

कोतवाली से चंद कदम की दूरी पर पकड़िया चौराहे पर उस समय हड़कंप मच गया। जब दो बाइक सवारों को प्राइवेट कार सवार पुलिसकर्मियों ने दबोच लिया। काफी देर तक लोग घटना को लेकर चकरघिन्नी बने रहे। सीसीटीवी फुटेज में वीडियो फुटेज देखे जाने के बाद मामले की जानकारी लग सकी। बाइक सवारों को पकड़ने के बाद पुलिस उन्हे प्राइवेट कार में बैठा कर ले गई। स्थानीय पुलिस को मामले की भनक नहीं लग सकी। कोतवाल अशोक पाल ने बताया मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। माधोटांडा थाना प्रभारी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया थाने के वरिष्ठ उप निरीक्षक मनोज कुमार ने दो संदिग्धों को पकड़ा है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े