ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतउपाधि महाविद्यालय में एलएलबी परीक्षाएं शुरू

उपाधि महाविद्यालय में एलएलबी परीक्षाएं शुरू

एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की एलएलबी परीक्षाएं उपाधि महाविद्यालय में शुरू हो गई। पहले दिन 468 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षार्थियों की गहनता...

उपाधि महाविद्यालय में एलएलबी परीक्षाएं शुरू
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 11 Nov 2022 11:11 PM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत। एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की एलएलबी परीक्षाएं उपाधि महाविद्यालय में शुरू हो गई। पहले दिन 468 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। परीक्षार्थियों की गहनता से तलाशी लेने के बाद ही प्रवेश दिया गया। प्राचार्य प्रोफेसर दुष्यंत कुमार के निर्देशन में हाफिज रहमत खां लॉ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं की एलएलबी परीक्षाएं शुरू हो गई। दोपहर दो बजे से पांच बजे तक परीक्षाएं हुई। परीक्षा शुरू होने से आधा घंटा पहले परीक्षार्थियों की गहनता से तलाशी ली गई। इसके बाद ही परीक्षा कक्षों में प्रवेश दिया गया। आंतरिक सचल दल के सदस्यों ने परीक्षा कक्षों का भ्रमण किया। एलएलबी परीक्षा में कुल 481 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 468 परीक्षार्थी उपस्थित और 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। प्राचार्य ने बताया कि एलएलबी की परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से शुरू हो गई है। पहले दिन 13 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें