रामलीला में शिव पार्वती विवाह का हुआ विवाह
Pilibhit News - रामलीला में शिव पार्वती विवाह की लीला का मंचन किया गया। भोलेनाथ की भूतप्रतों से सजी बारात देखकर दर्शक अभिभूत हो गए। राजा हिमांचल और रानी ने नृत्य का आनंद लिया। विवाह संपन्न होने पर सभी देवी-देवता खुश...

रामलीला में शिव पार्वती विवाह लीला का सजीव मंचन किया गया। भूतप्रतों से सजी भोले नाथ की बारात को देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे। बीसलपुर में चल रही रामलीला में रविवार को शिव पार्वती विवाह लीला का सजीव मंचन किया गया। लीला मंचन के तहत भगवान भोले नाथ राजा हिमांचल के यहां भूतप्रतों से सजी बारात को लेकर जाते हैं। भूतप्रतों के नृत्य को देखकर राजा व उनकी पत्नी अचंभित रह जाती है कि यह कैसी बारात है। भूतप्रेत भोले नाथ की बारात में जमकर नृत्य करते हैं। पार्वती शिव का विवाह सम्पन्न हो जाता है। सभी देवी देवता इस विवाह को देखकर खुश हो जाते हैं।
शिव पार्वती विवाह की लीला को देखकर दर्शक भावविभोर हो उठे और शिव पार्वती के जयकारे गूंजने लगे। लीला का संचालन मनोज कुमार त्रिपाठी व गोपाल कृष्ण अग्रवाल ने किया। लीला मंचन के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात रही। इस मौके पर अध्यक्ष गंगाधर दुबे, विष्णु कुमार गोयल, महेश चंद्र अग्रवाल, अभय मित्तल, मोहित मित्तल, रामबहादुर गुप्ता, विपिन कुमार पाण्डेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




