
शावकों के साथ दिखा तेंदुआ, टीम पहुंची
संक्षेप: Pilibhit News - पीलीभीत के मरौरी में एक तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ देखा गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। डिप्टी रेंजर और टीम ने ट्रैप कैमरे लगाए और ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा। कलीनगर में एक बाघ ने फार्म से...
पीलीभीत। मरौरी के औरिया में रविवार की सुबह एक तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ दिखाई दिया। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। प्रधान प्रेमपाल की सूचना पर डिप्टी रेंजर शेर सिंह टीम के साथ पहुंचे। टीम ने शंकर लाल के घर के बराबर नलकूप के आसपास दो ट्रैप कैमरे लगाए। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा। ग्रामीणों को समूह में डंडा लेकर और शोर शराबा करते हुए जाने आने की सलाह दी। विभागीय टीम और ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क दिखे। फार्म हाउस से बछड़ा ले गया बाघ कलीनगर के गुलडिया रायपुर निवासी हरजाब सिंह के फार्म से सटे क्षेत्र में शुक्रवार को बाघ बछड़े को खींच ले गया।

अचानक जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि भैरो वन चौकी के नजदीक स्थित खेतों में जंगली जानवरों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। शनिवार रात में बाघ ने बछड़े पर हमला किया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खून के निशान देखे। बाद में बछड़े के अवशेष बरामद हुए। किसान नेता रंजीत सिंह काहलों ने बताया कि फेंसिंग की व्यवस्था होनी चाहिए।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




