Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsLeopard Spotted with Cubs in Pilibhit Villagers on High Alert
शावकों के साथ दिखा तेंदुआ, टीम पहुंची

शावकों के साथ दिखा तेंदुआ, टीम पहुंची

संक्षेप: Pilibhit News - पीलीभीत के मरौरी में एक तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ देखा गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। डिप्टी रेंजर और टीम ने ट्रैप कैमरे लगाए और ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा। कलीनगर में एक बाघ ने फार्म से...

Mon, 18 Aug 2025 02:54 AMNewswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीत
share Share
Follow Us on

पीलीभीत। मरौरी के औरिया में रविवार की सुबह एक तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ दिखाई दिया। इससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। प्रधान प्रेमपाल की सूचना पर डिप्टी रेंजर शेर सिंह टीम के साथ पहुंचे। टीम ने शंकर लाल के घर के बराबर नलकूप के आसपास दो ट्रैप कैमरे लगाए। साथ ही ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा। ग्रामीणों को समूह में डंडा लेकर और शोर शराबा करते हुए जाने आने की सलाह दी। विभागीय टीम और ग्रामीण सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्क दिखे। फार्म हाउस से बछड़ा ले गया बाघ कलीनगर के गुलडिया रायपुर निवासी हरजाब सिंह के फार्म से सटे क्षेत्र में शुक्रवार को बाघ बछड़े को खींच ले गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

अचानक जानकारी मिलने पर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि भैरो वन चौकी के नजदीक स्थित खेतों में जंगली जानवरों की आवाजाही लगातार बनी हुई है। शनिवार रात में बाघ ने बछड़े पर हमला किया। ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खून के निशान देखे। बाद में बछड़े के अवशेष बरामद हुए। किसान नेता रंजीत सिंह काहलों ने बताया कि फेंसिंग की व्यवस्था होनी चाहिए।