अस्पतालों में नहीं एक्स-रे की सुविधा, हैंड मशीन का ही सहारा
Pilibhit News - जिले की छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर अभी तक एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध नहीं है। मरीजों को मुख्यालय या निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। क्षय रोगी खोजो अभियान के दौरान भी मरीजों को...

जिले की छह सीएचसी पर अभी तक एक्स-रे की सुविधा मरीजों को नहीं मिल सकी है। ऐसे में वहां के मरीजों को या तो मुख्यालय आना पड़ता है या फिर निजी अस्पताल में एक्स-रे कराना पड़ रहा। वहीं क्षय रोगी खोजो अभियान में जांच के बाद मरीजों को एक्स-रे के लिए मुख्यालय ही भेजना पड़ता है। कुछ स्थानों पर तो हैं एक्स-रे मशीन ही सहारा बनी हुई है। सरकारी अस्पतालों में वैसे तो मरीजों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बेहतरी के लिए पीएचसी को उच्चीकृत भी किया गया। इसके बाद भी जिले की छह सीएचसी पर अभी एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। यही नहीं वहां पर इसके लिए स्टॉफ भी नहीं है। जिले की दस सीएचसी में अभी तक पूरनपुर, बीसलपुर, अमरिया और बिलसंडा में ही एक्स-रे की सुविधा है। इसके अलावा किसी भी सीएचसी में इसकी सेवा नहीं है। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों को या तो नजदीक की सीएचसी भेजा जा रहा है या फिर सीधे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया जा रहा है। मौजूदा समय में चल रहे क्षय रोगी खोजो अभियान में यह सेवा न होने से संदिग्ध मरीजों का एक्स-रे कराने में भी टीम को परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि जिम्मेदारों का कहना है कि जहां पर अधिक संदिग्ध मिलते हैं वहां पर हैंड एक्से-रे मशीन के साथ टीम को भेजा जाता है। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बताया सीएचसी पर एक्स-रे की सुविधा के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। इसपर कवायद भी चल रही है। जल्द ही एक्स-रे मशीन आ जाएंगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।