Lack of X-Ray Facilities in District s CHCs Causes Inconvenience to Patients अस्पतालों में नहीं एक्स-रे की सुविधा, हैंड मशीन का ही सहारा, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsLack of X-Ray Facilities in District s CHCs Causes Inconvenience to Patients

अस्पतालों में नहीं एक्स-रे की सुविधा, हैंड मशीन का ही सहारा

Pilibhit News - जिले की छह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी) पर अभी तक एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध नहीं है। मरीजों को मुख्यालय या निजी अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। क्षय रोगी खोजो अभियान के दौरान भी मरीजों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 29 Dec 2024 06:15 PM
share Share
Follow Us on
अस्पतालों में नहीं एक्स-रे की सुविधा, हैंड मशीन का ही सहारा

जिले की छह सीएचसी पर अभी तक एक्स-रे की सुविधा मरीजों को नहीं मिल सकी है। ऐसे में वहां के मरीजों को या तो मुख्यालय आना पड़ता है या फिर निजी अस्पताल में एक्स-रे कराना पड़ रहा। वहीं क्षय रोगी खोजो अभियान में जांच के बाद मरीजों को एक्स-रे के लिए मुख्यालय ही भेजना पड़ता है। कुछ स्थानों पर तो हैं एक्स-रे मशीन ही सहारा बनी हुई है। सरकारी अस्पतालों में वैसे तो मरीजों की सुविधा के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। बेहतरी के लिए पीएचसी को उच्चीकृत भी किया गया। इसके बाद भी जिले की छह सीएचसी पर अभी एक्स-रे की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। यही नहीं वहां पर इसके लिए स्टॉफ भी नहीं है। जिले की दस सीएचसी में अभी तक पूरनपुर, बीसलपुर, अमरिया और बिलसंडा में ही एक्स-रे की सुविधा है। इसके अलावा किसी भी सीएचसी में इसकी सेवा नहीं है। ऐसे में अस्पताल आने वाले मरीजों को या तो नजदीक की सीएचसी भेजा जा रहा है या फिर सीधे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया जा रहा है। मौजूदा समय में चल रहे क्षय रोगी खोजो अभियान में यह सेवा न होने से संदिग्ध मरीजों का एक्स-रे कराने में भी टीम को परेशानी उठानी पड़ रही है। हालांकि जिम्मेदारों का कहना है कि जहां पर अधिक संदिग्ध मिलते हैं वहां पर हैंड एक्से-रे मशीन के साथ टीम को भेजा जाता है। सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने बताया सीएचसी पर एक्स-रे की सुविधा के लिए शासन को पत्र भेजा गया है। इसपर कवायद भी चल रही है। जल्द ही एक्स-रे मशीन आ जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।