किन्नरों से हुई मारपीट मामले में रिपोर्ट दर्ज
Pilibhit News - कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फीलखाना के पप्पी किन्नर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 31 जुलाई 2025 को बधाई बजाकर लौटते समय उन पर मोहल्ला खुदागंज के शांति, काजल, सिमरन, रेखा, मेराज और अन्य ने जान से मारने की...

कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला फीलखाना निवासी पप्पी किन्नर ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि 31 जुलाई 2025 को दोपहर 12 बजे वह और उसके साथी बधाई बजाकर वापस आ रहे थे। मोहल्ला खुदागंज के समीप पहले से घात लगाए बैठे शांति किन्नर, काजल, सिमरन किन्नर, रेखा किन्नर, मेराज किन्नर, ढोलक वादर अमीरा, हरिओम और छह सात अज्ञात लोगों ने उसे और उसके साथी सोमन किन्नर, कशिश किन्नर, राज कुमार किन्नर के ऊपर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। लांत घूंसों से मारपीट करते हुए गला दबाया गया। आरोपियों ने 15 हजार रुपये भी छीन लिए।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




