ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद में कांती का परचम

ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद में कांती का परचम

डिग्री काॅलेज में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से ब्लाॅक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ युवा कल्याण अधिकारी नरेंद्र सिंह गंगवार ने किया। बीसलपुर...

ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण खेलकूद में कांती का परचम
बीसलपुर। हिन्दुस्तान संवादSat, 22 Feb 2020 06:17 PM
ऐप पर पढ़ें

डिग्री काॅलेज में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग की ओर से ब्लाॅक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता कराई गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ युवा कल्याण अधिकारी नरेंद्र सिंह गंगवार ने किया। बीसलपुर डिग्री मैदान में कराई गई ब्लाॅक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता में बालक वर्ग की 100, 200, 400, 800 मीटर, लंबी कूद, कबड्डी, चक्का फेंक आदि में ग्राम पंचायतों से आए प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रशांत शुक्ला, सर्वेन्द्र नाथ शुक्ला शामिल रहे।

बालिका वर्ग की 100 मीटर में शीतल प्रथम, अंशिका द्वितीय, 200 मीटर में कांती देवी प्रथम, प्रतिभा द्वितीय रहीं। 400 मीटर में प्रतिभा देवी प्रथम, कांती देवी द्वितीय, लंबी कूद में कांती देवी प्रथम, शीतल द्वितीय रहीं। चक्का फेक में प्रतिभा देवी प्रथम, शीतल द्वितीय, कबड्डी में कांती देवी प्रथम, प्रतिभा द्वितीय, बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सलमान प्रथम, दानिश द्वितीय, 200 मीटर में सलमान प्रथम, दानिश द्वितीय, 400 मीटर में असलम अली प्रथम, मो० इकलीम द्वितीय, 800 मीटर में राघवेंद्र सिंह प्रथम, सुनील द्वितीय रहीं। विजयी प्रतिभागियों को बीडीओ जेसी जोशी व ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि डाॅ. रत्नेश गंगवार ने पुरस्कृत किया। युवा कल्याण अधिकारी नरेंद्र सिंह गंगवार ने कहा कि ब्लाक स्तरीय ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता में विजयी रहे बच्चों को 4 व 5 मार्च को जिला मुख्यालय पर होने वाली खेल कूद प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा।
 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें