रिकवरी और कार्यवाही के बाद अब विभागीय जांच भी
बरखेड़ा के विधायक प्रवक्तानंद की शिकायत पर जांच हुई, जिसमें पाया गया कि मरौरी के अधिकारियों ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में फर्जी हाजिरी लगाकर धनराशि आहरित की। जांच में 123 सदस्यों की उपस्थिति...
बरखेड़ा के विधायक प्रवक्तानंद की शिकायत पर हुई जांच में आरोप सही मिलने पर मरौरी के पांच कर्मियों की विभागीय जांच भी होगी। डीएम के आदेश पर धनराशि की रिकवरी कराई जा चुकी है। डीएम ने बताया कि दोषियों को प्रतिकूल प्रविष्टि और वेतन रोकने के अलावा कठोर चेतावनी जारी की जा चुकी है। क्षेत्र पंचायत मरौरी में सदस्यों की दस जुलाई को एक बैठक कराई गई थी। बैठक पर सवाल उठाते हुए बरखेड़ा विधायक प्रवक्तानंद ने शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि ब्लॉक के अधिकारी-कर्मचारियों ने क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक में 59 सदस्यों की फर्जी हाजिरी लगाकर धनराशि आहरित कर ली। शिकायत पर डीएम ने जिला विकास अधिकारी और परियोजना निदेशक जिला ग्राम्य विकास अभिकरण से जांच कराई। जांच में 123 वास्तविक सदस्यों की उपस्थिति के सापेक्ष 182 सदस्यों को एक-एक हजार रुपये की धनराशि मानदेय के रूप में वितरित करने का आरोप लगाया था। आरोपों की पुष्टि जांच में होने के बाद अनियमित रूप से किए गए भुगतान की धनराशि को क्षेत्र पंचायत के खाते में जमा करा दिया गया। साथ ही वरिष्ठ सहायक मरौरी राम सिंह, तत्कालीन वरिष्ठ सहायक सचिन कुमार, तकनीकि सहायक सुनील कुमार, बीडीओ मरौरी मृदुला, ग्राम पंचायत अधिकारी राकेश कुमार शर्मा पर कार्यवाही कर विभागीय जांच को भी कहा गया है।
क्या बोले डीएम
बरखेड़ा विधायक की शिकायत पर जांच में तथ्य मिले। धनराशि की रिकवरी कराते हुए पांच लोगों पर कार्यवाही की गई है। विभागीय जांच भी कराई जा रही है।
- संजय कुमार सिंह, डीएम।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।