गन्ना क्रय केंद्र पर बांट-माप निरीक्षक ने की जांच पड़ताल
Pilibhit News - गांव मथना जप्ती के गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली की शिकायत पर बांट माप निरीक्षक ने जांच की। कई किसानों ने ठेकेदार पर प्रति क्विंटल अतिरिक्त सुविधा शुल्क लेने का आरोप लगाया। भाकियू के जिलाध्यक्ष ने...

गांव मथना जप्ती के गन्ना क्रय केंद्र पर घटतौली की शिकायत पर गुरुवार को बांट माप निरीक्षक ने टीम के साथ पहुंचकर जांच पड़ताल की। किसानों से बयान दर्ज किए। इस दौरान कई किसानों ने ठेकेदार पर प्रति क्विंटल अतिरिक्त सुविधा शुल्क लेने का भी आरोप लगाया। भाकियू टिकैत के जिलाअध्यक्ष गुरदीप सिंह गोगी ने बताया कि उनके द्वारा मथना जप्ती के गन्ना सेंटर पर हो रही घटतौली की शिकायत की गई थी। इसकी जांच करने के लिए बांट माप निरीक्षक नंदिनी गुप्ता टीम के साथ पहुंची। उन्होंने गहनता से जांच पड़ताल की। उन्होंने सेंटर पर मौजूद कई किसानों से जानकारी करने के साथ उनके बयान भी लिए। इस दौरान कई किसानों ने सेंटर पर शोषण होने का भी आरोप लगाया। कहा कि ठेकेदार द्वारा प्रति क्विंटल पर किसानों से अतिरिक्त सुविधा शुल्क लिया जा रहा है। गुरदीप सिंह का कहना है कि उनकी मौजूदगी में जांच की गई है। किसानों का शोषण बर्दास्त नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।