स्कॉलरशिप परीक्षा में सेंट जोसेफ के सार्थक रहे अव्वल
नगर के लक्ष्य डिग्री कालेज में ऐम ओवरसीज़ पूरनपुर द्वारा इंटरनेशनल इंग्लिश स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें 15 कॉलेज के 700 छात्रों ने भाग लिया। टॉप थ्री में सार्थक खंडेलवाल, अनन्या और पर्व...
नगर के लक्ष्य डिग्री कालेज में ऐम ओवरसीज़ पूरनपुर द्वारा इंटरनेशनल इंग्लिश स्कॉलरशिप परीक्षा कराई गई। इसमें क्षेत्र के 15 कॉलेज के करीब 700 छात्रों ने हिस्सा लिया। टाप थ्री में सेंट जोसेफ स्कूल के सार्थक खंडेलवाल को प्रथम, राना पब्लिक स्कूल की अनन्या को द्वितीय और कैंब्रिज पब्लिक स्कूल के पर्व मिश्रा को तृतीय स्थान मिला। लकी ड्रा में राना पब्लिक स्कूल के दिलराज सिंह व ज्योति पांडेय विजेता रहीं। ऐम ओबरसीज के ब्रांच मैनेजर सुखवीर सिंह ने बताया कि यह परीक्षा ओएमआर शीट पर 60 प्रश्नों के प्रश्नोत्तर पर सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक कराई गई। आरएसआरडी स्कूल, सरस्वती विद्या मंदिर, बजाज पब्लिक स्कूल, कैम्बिरज कान्वेंट स्कूल, राना पब्लिक स्कूल, गुरु तेगबहादुर एजुकेशनल एकेडमी, स्वामी एजूकेशनल, सेंट जोसेफ स्कूल, लकी चिल्ड्रन, बेनहर पब्लिक स्कूल सहित 15 स्कूलों के छात्र शामिल हुए। परीक्षा के बाद परीक्षकों द्वारा कापियों का मूल्यांकन किया गया। ऐम ओवरसीज के हेड वीजा एक्सपर्ट सुखविंदर सिंह और आइल्स एक्सपर्ट नवनीत कौर ने स्कॉलरशिप परीक्षा का परिणाम घोषित किया। टॉप थ्री में प्रथम स्थान, द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को 15, 10 व पांच हजार रुपये की नगद धनराशि ट्राफी एवं गोल्ड मैडल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। टॉप 20 में शामिल छात्रों को गोल्ड मैडल व प्रमाणपत्र, टॉप 50 के छात्रों को सिल्वर मैडल व प्रमाणपत्र दिया गया। इस मौके पर सुखविंदर सिंह, नवनीत कौर, सुखवीर सिंह, हिमांशु भटनागर, कमलजीत सिंह, मनजिंदर सिंह, दिलप्रीत सिंह,अरप्रीत कौर, सुरेन्द्र कौर, नितिन गुप्ता, अर्पित कुशवाहा, हर्ष यादव, यशवीर सिंह कुशवाहा, अक्षत मिश्रा, दिव्य गंगवार, सृष्टि वर्मा, मनदीप कौर, माही द्विवेदी, यथार्थ मिश्रा आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।