Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsIntensive Checks at Mudaliya Gaosu Tiraaha Border to Curb Illegal Sugarcane Transportation
बॉर्डर पर गन्ना अधिकारियों ने ड्यूटी करके की चेकिंग
Pilibhit News - उप गन्ना आयुक्त और डीएम के निर्देश पर अमरिया ब्लॉक के मुड़लिया गौसू तिराहा बॉर्डर पर गहन विभाग के अधिकारियों ने रात को चेकिंग की। अवैध गन्ना आवागमन को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती गई। इस दौरान हल्की...
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 29 Dec 2024 06:21 PM

उप गन्ना आयुक्त और डीएम के निर्देश पर अमरिया ब्लॉक क्षेत्र के मुड़लिया गौसू तिराहा बॉर्डर पर रात को गहन विभाग के अधिकारियों की टीम ने गहनता से चेकिंग की। मुड़लिया गौसू तिराहा बॉर्डर (जनपद पीलीभीत और उधमसिंह नगर) पर अवैध गन्ना के आवागमन को अवरुद्ध करने के लिए अधिकारियों ने डयूटी की। इस दौरान विशेष सतर्कता बरती गई। शनिवार को हल्की बूंदाबादी और शरद हवाओ के बीच चेकिंग जारी रही। इस मौके पर गन्ना विकास परिषद पीलीभीत के एससीडीआई राम भद्र दिवेदी, सचिव प्रदीप अग्निहोत्री समेत अफसर और कर्मचारी मौजूद रहे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।