Inishium Global School Hosts Fireless Cooking Interhouse MasterChef Competition इंटरहाउस मास्टरशेफ कंपटीशन में बनाये गए लजीज व्यंजन, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsInishium Global School Hosts Fireless Cooking Interhouse MasterChef Competition

इंटरहाउस मास्टरशेफ कंपटीशन में बनाये गए लजीज व्यंजन

Pilibhit News - इनीशियम ग्लोबल स्कूल में इंटरहाउस मास्टरशेफ प्रतियोगिता आयोजित की गई। चार हाउस ने भाग लिया, जहाँ बच्चों ने बिना आग के विभिन्न व्यंजन बनाए। ह्यूमिलिटी हाउस ने प्रतियोगिता में पहला स्थान प्राप्त किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 27 Dec 2024 01:37 AM
share Share
Follow Us on
इंटरहाउस मास्टरशेफ कंपटीशन में बनाये गए लजीज व्यंजन

इनीशियम ग्लोबल स्कूल में इंटरहाउस मास्टरशेफ कंपटीशन आयोजित किया गया। जिसमें स्कूल के चार हाउस इंटीग्रिटी, कंपैशन, ह्यूमिलिटी और ग्रेटीट्यूड ने प्रतिभाग किया। कंपटीशन में सभी हाउस के बच्चों ने अलग-अलग प्रकार के व्यंजन तैयार किए, जिसकी मुख्य बात यह थी कि किसी भी व्यंजन में आग का प्रयोग नहीं किया गया। फायरलैस कुकिंग में बच्चों ने अपना हुनर दिखाया। इंटीग्रिटी हाउस के बच्चों में हुजैफा, निवान, भाव्या और ज़दान ने चौकोंलक्स कप्स, पनीर पॉट्स, रैंबो स्मूदी और बेक्ड ब्लिस केक बनाया। कंपैशन हाउस के विवान, अनुरीत, प्रबलीन और एकमप्रीत ने मखाना बोट, बीट रेड मॉकटेल, स्टफ्ड ब्रेड कॉन्स और क्रिस्टी क्रीम स्विर्ल बनाया। ह्यूमिलिटी हाउस में आरुष, श्रीनिका और पलकप्रीत ने हेल्थ प्लैटर, कुकुंबर सुशी, ब्लश ब्लिस शेक और मड मूस पुडिंग बनाया। ग्रेटीट्यूड हाउस के मनसीरत, महकप्रीत और हादी ने फ्रूट ट्री, सेवरी रैप बाइट्स, पान रोल्स और पिंक पैराडाइज मोहितो बनाकर पेश की। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि डॉ. आशा सिंह और ऑस्ट्रेलिया से आईं डॉ. जूलियट मुनौज रही। प्रतियोगिता में ह्यूमिलिटी हाउस प्रथम रहा। इसके मेंटर प्रज्ञा पांडे और बच्चों द्वारा बनाए गए व्यंजनों और हाउस के प्रस्तुतीकरण को अतिथियों ने सराहा। प्रधानाधपिका रितिका धमेजा ने आभार जताया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।