ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतपुलिस के डायल 100 पर हत्या की सूचना देने से मचा हड़कंप

पुलिस के डायल 100 पर हत्या की सूचना देने से मचा हड़कंप

डायल 100 पर हत्या की सूचना देने से हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर अमले के साथ गांव पहुंचे और जांच पड़ताल की जिसपर सूचना फर्जी निकली। पुलिस ने काल करने वाले की लोकेशन ट्रेस करनी चाही लेकिन फोन बंद होने से...

पुलिस के डायल 100 पर हत्या की सूचना देने से मचा हड़कंप
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 23 Jun 2017 11:38 PM
ऐप पर पढ़ें

डायल 100 पर हत्या की सूचना देने से हड़कंप मच गया। इंस्पेक्टर अमले के साथ गांव पहुंचे और जांच पड़ताल की जिसपर सूचना फर्जी निकली। पुलिस ने काल करने वाले की लोकेशन ट्रेस करनी चाही लेकिन फोन बंद होने से उसका पता नहीं चल सका। पुलिस कालकर्ता की तलाश में जुट गई है। गांव पिपरिया संतोष में शुक्रवार को युवक ने अपनी पत्नी की जहर देकर हत्या कर दी। सुबह से सभी पुलिस फोर्स उसी घटना में लगी हुई थी। इसी बीच किसी ने पुलिस के डायल सौ पर फोन करने सूचना दी कि गुलाबटांडा गांव में हत्या कर दी गई। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। टीम ने इंस्पेक्टर माधोटांडा मनोज त्यागी को बताया। वह भारी पुलिस फोर्स के साथ गुलाबटांडा पहुंचे और जांच पड़ताल की। काफी प्रयास के बाद भी जब उन्हें घटना का पता नहीं चला तो उन्होंने ग्रामीणों से भी पूछताछ की। जांच के बाद सूचना फर्जी निकली। इसपर पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस ने कालकर्ता के फोन पर जब दोबारा फोन किया तो वह नंबर बंद मिला। इंस्पेक्टर ने बताया कि कालकर्ता की लोकेशन टे्रस की जा रही है। शीघ्र ही उसका पता लगाकर प्रभारी कार्रवाई की जाएगी। इस तरह की भ्रमक सूचना देकर पुलिस को छकाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें