ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतसंक्रमित इंस्पेक्टर ने मौलानाओं के संग की बैठक

संक्रमित इंस्पेक्टर ने मौलानाओं के संग की बैठक

कोरोना संक्रमित इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट आने के बाद खुद को आइसोलेट करने के बजााए थाने में बैठकर मौलावियों के साथ बैठक की। इंस्पेक्टर की इस कार्यप्रणाली...

संक्रमित इंस्पेक्टर ने मौलानाओं के संग की बैठक
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 10 May 2021 03:12 AM
ऐप पर पढ़ें

हजारा। हिन्दुस्तान संवाद

कोरोना संक्रमित इंस्पेक्टर ने रिपोर्ट आने के बाद खुद को आइसोलेट करने के बजााए थाने में बैठकर मौलावियों के साथ बैठक की। इंस्पेक्टर की इस कार्यप्रणाली से लोगों में रोष व्याप्त है।

हजारा इंस्पेक्टर उमेश सिंह सोलंकी चार दिन पूर्व कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। शासन की गाइडलाइन के मुताबिक इंस्पेक्टर को खुद को आइसोलेट करना चाहिए था। पर इंस्पेक्टर ने थाने के कार्यालय में नहरोसा मस्जिद के पेश इमाम कारी रिजवान, श्रीनगर मस्जिद के हाफिज साजिद खान और राणाप्रताप नगर मस्जिद के दोस्त मोहम्मद के अतिरिक्त भरतपुर के ग्राम प्रधान शमशेर आलम, रोजगार सेवक हसमुद्दीन अंसारी, गौतमनगर के मुश्ताक अहमद,मुस्तफा अंसारी, शकील अहमद, नहरोसा के पूर्व बीडीसी के पति सुल्तान हसन गाजी के साथ बैठक कर ईद को लेकर बैठक की है। इस मौके पर कम्बोजनगर चौकी इंचार्ज संजय तोमर और उप निरीक्षक राजवीर सिंह परमार मौजूद रहे। इंस्पेक्टर की इस कार्यप्रणाली से लोगों में रोष व्याप्त है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें