Increased Vigilance at India-Nepal Border Amid Violence Following Social Media Protests नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बाद बॉर्डर पर अलर्ट , Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsIncreased Vigilance at India-Nepal Border Amid Violence Following Social Media Protests

नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बाद बॉर्डर पर अलर्ट

Pilibhit News - नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों के कारण भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीमों ने गश्त की है। तराई क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतWed, 10 Sep 2025 05:17 AM
share Share
Follow Us on
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के बाद बॉर्डर पर अलर्ट

पीलीभीत/कलीनगर। नेपाल में सोशल मीडिया पर वैन के बाद हुई हिंसा को लेकर भारतीय सीमा पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। नेपाल बॉर्डर पर पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीमों ने पेट्रोलिंग की है। खुफिया विभाग को भी अलर्ट कर दिया गया है। आईबी सहित अन्य एजेंसी भी बॉर्डर पर नज़रें बनाए हुए हैं। नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के खिलाफ पिछले दो दिनों से लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहा है। मंगलवार को भी नेपाल में हुए हिंसक प्रदर्शन को लेकर नेपाल से जुड़े भारतीय बॉर्डर पर सामाजिक गतिविधि को रोकने के लिए पुलिस और सशस्त्र सीमा बल अलर्ट है।

बॉर्डर से जुड़े थाना हजारा और माधोटांडा की पुलिस ने एसएसबी के साथ संयुक्त रूप से अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पैदल गश्त की। इस दौरान जवानों ने सीमा पर स्थित पगडंडियों और आवागमन के संवेदनशील बिंदुओं का गहन निरीक्षण किया। सीओ पूरनपुर डॉक्टर प्रतीक दहिया ने बताया कि बॉर्डर क्षेत्र में किसी भी हालत में अशांति का असर भारतीय सीमा पर नहीं पड़ने दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीमा पार से संभावित अशांति को देखते हुए पूरी चौकसी बढ़ती जा रही है। सुरक्षा बलों की गश्त बढ़ा दी गई है और हालात पर नजर रखी जा रही है। नेपाल में भड़की हिंसा में छीना तराई के लोगों का रोजगार कलीनगर। नेपाल में बिगड़े हालातों ने तराई क्षेत्र के मजदूरों का रोजगार भी छीन लिया है। बॉर्डर क्षेत्र में काफी चौकसी बरती जा रही है। जिसको लेकर तराई के लोग नेपाल में रोजगार के लिए नहीं जा पा रहे हैं। इसका असर सीमावर्ती गांव में खास तौर पर देखा जा रहा है। नेपाल में सोशल साइट के कई ऑप्शन बंद करने समेत अन्य मुद्दों के उठने के बाद उबाल मचा हुआ है। जिसके चलते वहां की राजनीति भी काफी गरम हो गई है। नेपाल में चल रही हिंसा के बीच बॉर्डर क्षेत्र में चौकसी को बढ़ा दिया गया है। कलीनगर तहसील क्षेत्र के इंडो नेपाल बॉर्डर पर जहां पुलिस गश्त कर लोगों की जांच पड़ताल कर रही है, तो वहीं एसएसबी पेट्रोलिंग कर रही है। नेपाल में चल रहे विरोध का असर सीमावर्ती गांव के मजदूर श्रेणी के लोगों पर साफ तौर पर देखा जा रहा है। इन गांवों के लोग प्रतिदिन बॉर्डर क्षेत्र के सीमावर्ती नेपाल गांव में जाकर फेरी लगाकर अपना गुजर कर रहे थे। नेपाल का मामला गरम होने के चलते लोग अपने रोजगार के लिए नेपाल नहीं जा पा रहे हैं। और घरों पर ही बैठे हुए हैं। जिससे उनके सामने अब परिवार को पालने की समस्या खड़ी होने लगी है। मंगलवार को बॉर्डर पर काफी चौकसी देखी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।