ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतओले के साथ बारिश, हवाओें ने बिछा दी फसल - शहर में जगह जगह जलभराव और बिजली गुल

ओले के साथ बारिश, हवाओें ने बिछा दी फसल - शहर में जगह जगह जलभराव और बिजली गुल

रात से ही रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण के बाद शुक्रवार की सुबह जिले में कई जगह ओले गिरे। हालांकि ओले से कोई नुकसान की सूचना नहीं है। साथ ही सुबह तेज चलीं हवाओं ने गेहूं की फसल को भी बिछा दिया।...

ओले के साथ बारिश, हवाओें ने बिछा दी फसल - शहर में जगह जगह जलभराव और बिजली गुल
लाइव हिन्दुस्तान टीम, पीलीभीतFri, 21 Feb 2020 12:23 PM
ऐप पर पढ़ें

रात से ही रुक रुक कर हो रही बारिश के कारण के बाद शुक्रवार की सुबह जिले में कई जगह ओले गिरे। हालांकि ओले से कोई नुकसान की सूचना नहीं है। साथ ही सुबह तेज चलीं हवाओं ने गेहूं की फसल को भी बिछा दिया। माना जा रहा था कि फसलों को इससे नुकसान होगा। पर कृषि वैज्ञानिकों ने बताया कि बरसात ने फसलों में सिंचाई का काम किया है। शुक्रवार को सुबह से हो रही बारिश के कारण शहर में भी आवाजाही में लोगों को दिक्कतें हुईं। यही नहीं जगह जगह जलभराव जैसी दिक्कतें रहीं। देहात क्षेत्र में कई जगह बारिश और तेज हवाओं के कारण फसले बिछ जाने की सूचना है। कृषि वैज्ञानिक डा टीएस ढाका ने बताया कि सिंचाई अब खेती में प्रस्तावित थी पर इस बारिश ने सिंचाई का काम कर दिया है। फसलों के लिए यह बारिश काफी राहत बन कर आई है। इधर किसानों ने सुबह सुबह अपने खेत पर पहुंच कर फसलों को देखा। बता दें कि हिन्दुस्तान अखबार ने दो दिन पूर्व ही शिवरात्रि पर बरसात के आसार की बात कही थी। इस पर अब कुदरत ने भी मुहर लगा दी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें