विज्ञान प्रयोगशाला का किया गया उदघाटन
Pilibhit News - अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर में डॉ. रवि और डॉ. विद्या गोखले ने अपने पिता की स्मृति में जीव विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया और गणित...

अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मन्दिर इंटर कालेज में डा. रवि हनुमन्त गोखले और डा. विद्या गोखले ने अपने पूज्य पिता स्व. हनुमन्त श्रीधर गोखले की स्मृति में जीव विज्ञान प्रयोगशाला का निर्माण कराया। इसका उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष डॉ.आस्था अग्रवाल और विशिष्ट अतिथि राजकीय बालिका इंटर कालेज की पूर्व प्रधानाचार्य सुधावाला अग्रवाल, विद्यालय की अध्यक्ष निशा गुप्ता, प्रबंधक कुमकुम अग्रवाल, कोषाध्यक्षा अर्चना खण्डेलवाल, सह प्रबन्धक मधु कुमार, विज्ञान शिक्षक लक्ष्मीकान्त शर्मा, अशोक कुमार, संरक्षक ब्रजेन्द्र कुमार अग्रवाल, गौरव अग्रवाल, विनोद वैश्य ने दीप प्रज्जवलित किया। गणित प्रतियोगिता में सिटी मान्टेसरी, अवध पब्लिक स्कूल, साहूकारा शिशु मंदिर पीलीभीत, सन्तराम सरस्वती शिशु मंदिर अशोकनगर पीलीभीत, कम्पोजिट विद्यालय, गोस्वामी मॉम्स प्राइड, सुरेश शुक्ला मैमोरियल स्कूल, इकरा पब्लिक स्कूल, अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज की छात्राओं ने भाग लिया। गणित पजल प्रतियोगिता में अवध पब्लिक स्कूल से अंशिका, रूद्रपताप, उत्तरांश ने प्रथम स्थान पाया। गोस्वामी माम्स प्राइड स्कूल से आरूषी, आरूष, मयंक ने द्धितीय स्थान, सरस्वती शिशु मन्दिर साहूकारा से अनूप, पुष्पेन्द्र, यशपाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। क्रास गणित पजल में सिटि मान्टेसरी स्कूल की वर्षा प्रथम, सुरेश शुक्ला मैमोरियल की भावना साहू द्धितीय व अवध पब्लिक स्कूल की साची अग्रवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में अंगूरी देवी की रिया सक्सेना प्रथम, गुनगुन कश्यप द्धितीय व इकरा पब्लिक की फारिया तृतीय स्थान प्राप्त किया। गणित माडल प्रतियोगिता में अवध पब्लिक स्कूल की खुशी प्रथम, सरस्वती शिशु मन्दिर साहूकारा की काव्या श्रीवास्तव द्धितीय व अंगूरी देवी की अनाया मिश्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गणित माडॅल प्रतियोगिता में अंगूरी देवी से दीक्षा कुमारी प्रथम व पूर्वी भारद्वाज तृतीय एंव इकरा पब्लिक से बुशरा वेग द्धितीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य अतिथि डाॅ. आस्था अग्रवाल व विशिष्ट अतिथि सुधाबाला अग्रवाल ने छात्राओं को आशीष वचन दिये। विद्यालय की प्रबन्धक कुमकुम अग्रवाल ने सभी आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। अन्त में विद्यालय की प्रधानाचार्या उपासना शर्मा ने श्री रामानुजम जी के जीवन से प्रेरणा लेने के लिये प्रेरित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।