ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतमामूली विवाद में मजदूर की गला रेतकर हत्या

मामूली विवाद में मजदूर की गला रेतकर हत्या

सोयाबीन के खेत की रखवाली कर रहे मजदूर की दूसरे खेत की रखवाली कर रहे युवक ने मामूली बात में गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। वन जमीन पर रक्तरंजित शव और आलाकत्ल छोड़कर हमलावर फरार हो गया। बेटे की तहरीर पर...

सोयाबीन के खेत की रखवाली कर रहे मजदूर की दूसरे खेत की रखवाली कर रहे युवक ने मामूली बात में गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। वन जमीन पर रक्तरंजित शव और आलाकत्ल छोड़कर हमलावर फरार हो गया। बेटे की तहरीर पर...
1/ 3सोयाबीन के खेत की रखवाली कर रहे मजदूर की दूसरे खेत की रखवाली कर रहे युवक ने मामूली बात में गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। वन जमीन पर रक्तरंजित शव और आलाकत्ल छोड़कर हमलावर फरार हो गया। बेटे की तहरीर पर...
सोयाबीन के खेत की रखवाली कर रहे मजदूर की दूसरे खेत की रखवाली कर रहे युवक ने मामूली बात में गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। वन जमीन पर रक्तरंजित शव और आलाकत्ल छोड़कर हमलावर फरार हो गया। बेटे की तहरीर पर...
2/ 3सोयाबीन के खेत की रखवाली कर रहे मजदूर की दूसरे खेत की रखवाली कर रहे युवक ने मामूली बात में गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। वन जमीन पर रक्तरंजित शव और आलाकत्ल छोड़कर हमलावर फरार हो गया। बेटे की तहरीर पर...
सोयाबीन के खेत की रखवाली कर रहे मजदूर की दूसरे खेत की रखवाली कर रहे युवक ने मामूली बात में गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। वन जमीन पर रक्तरंजित शव और आलाकत्ल छोड़कर हमलावर फरार हो गया। बेटे की तहरीर पर...
3/ 3सोयाबीन के खेत की रखवाली कर रहे मजदूर की दूसरे खेत की रखवाली कर रहे युवक ने मामूली बात में गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। वन जमीन पर रक्तरंजित शव और आलाकत्ल छोड़कर हमलावर फरार हो गया। बेटे की तहरीर पर...
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतSun, 28 Oct 2018 01:21 AM
ऐप पर पढ़ें

सोयाबीन के खेत की रखवाली कर रहे मजदूर की दूसरे खेत की रखवाली कर रहे युवक ने मामूली बात में गला काटकर निर्मम हत्या कर दी। वन जमीन पर रक्तरंजित शव और आलाकत्ल छोड़कर हमलावर फरार हो गया। बेटे की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।थाना क्षेत्र के गांव हरीपुर फुल्हर का रहने वाला जयराम (45) पुत्र गंगाराम जंगलपार स्थित तराई क्षेत्र के बीरखेड़ा के किसान पोला सिंह के सोयाबीन के खेत की रखवाली करता था। पास में ही माधोटांडा कस्बे का लालाराम भी खेत की रखवाली कर रहा था। 25 अक्टूबर को लालाराम से खेत में गायों को घुसा देने को लेकर जयराम का विवाद हो गया। इसकी जानकारी जयराम ने अपने बेटे ताराचंद को दी। इसपर ताराचंद पिता को अपने साथ गांव ले गया और शुक्रवार शाम उन्हें फिर खेत पर छोड़ गया। शनिवार सुबह साढ़े नौ बजे चरवाहों ने जयराम का शव रक्तरंजित हालत में झोपड़ी से पचास मीटर दूर बन जमीन पर देखा तो उनके होश उड़ गए। वारदात से सनसनी फैल गई। जानकारी पर एसओ माधोटांडा दुर्गा सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंच गए। शव कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के बेटे की तरफ से लालाराम के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। एसओ ने बताया कि जल्द ही लालाराम को गिरफ्तार कर वारदात का हत्या का खुलासा किया जाएगा।

----...

कहीं महिला को लेकर तो नहीं हुई जयराम की हत्या: माधोटांडा/पूरनपुर। हिन्दुस्तान संवादखेत में जानवर घुसाने का विरोध करना जयराम की हत्या की वजह बताया गया है, लेकिन जयराम के साथ रह रही महिला को लेकर कहीं इस वारदात को अंजाम नहीं दिया गया हो, इसकी भी अटकलें लगाई जा रही हैं। महिला के वारदात की रात झोपड़ी में न होने और आरोपी के अचानक फरार होने से लोगों के साथ ही पुलिस का भी शक काफी गहरा गया है। गिरफ्तारी होने के बाद ही मौत का असली कारण पता चल सकेगा। थाना क्षेत्र के गांव फुल्हर के रहने वाले जयराम ने पत्नी की मौत के बाद रिश्ते की एक करीबी महिला को अपने साथ रख लिया था। बताया जा रहा है कि दोनों में नजदीकियां थीं। जयराम जिस खेत की रखवाली कर रहा था वहां झोपड़ी में वह महिला भी उसके साथ ही रहती थी। पड़ोस में झोपड़ी होने से अक्सर लालाराम का जयराम की झोपड़ी में आना जाना लगा रहता था। रखवाली वाले खेत में लालाराम के गाय घुसने के विवाद में हत्या होना लोगों के साथ पुलिस के भी गले नहीं उतर रहा है। हालांकि पुलिस ने गाय घुसने के विवाद में ही हत्या होने का मुकदमा दर्ज किया है। कहीं इस वारदात को सुनियोजित तरीके से तो अंजाम नहीं दिया गया, यह लोग भी मौके पर कहते देखे गए। अचानक लालाराम के फरार होने से पुलिस के साथ ही लोगों का भी काफी शक गहरा गया है। इंस्पेक्टर माधोटांडा दुर्गा सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया खेत में गाय घुसने के विवाद में हत्या होने की बात सामने आ रही है। पुलिस अन्य बिन्दुओं पर भी जांच कर रही है। आरोपी के गिरफ्तार होते ही मौत की असली वजह पता चल सकेगी।

-

फटा था सिर और कटा था गला: जयराम की बेहद क्रूरतापूर्वक हत्या की गई। आरोपी ने गला काटने के साथ ही सिर पर भी काफी तेज प्रहार किया था, जिससे सिर में गहरा घाव हो गया। बचाव के दौरान हाथ में भी धारदार हथियार लगा जिससे उसका हाथ भी फट गया। आरोपी अपनी झोपड़ी से दो मीटर की दूरी पर रक्त रंजित शव छोड़कर फरार हो गया।

तीन दिन से अपने घर है महिला: जिस महिला को लेकर चर्चाएं आमोखास हो रही हैं वह महिला तीन दिन से अपने घर होना बताया जाता है। वारदात के दिन वह जयराम के साथ मौजूद नहीं थी। तीन दिन पहले खेत से अपने घर चली गई थी। बताया जा रहा है कि आरोपी लालाराम अक्सर झोपड़ी में आकर खाना, पीना करने के बाद अपनी झोपड़ी में जाता था।

-

पुलिस ने फरसा कब्जे में लिया: जिस धारदार हथियार से जयराम की निर्मम हत्या की गई उस फरसे को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। शव के पास ही जयराम की चप्पल और टार्च भी बरामद की गई है। अन्य सामान पुलिस को सुरक्षित मिला है। इससे साफ है कि सिर्फ हत्या के इरादे से ही उसपर हमला किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें