पूरनपुर में डीएम ने सुनी फरियादियों की समस्याएं, निस्तारण का दिया भरोसा
शनिवार को तहसील सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस लगा। इसमें 42 फरियादी...
शनिवार को तहसील सभागार में जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस लगा। इसमें 42 फरियादी अपनी-अपनी शिकायत लेकर पहुंचे। डीएम ने सभी लोगों की फरियाद सुनी और निस्तारण कराने का भरोसा दिया। मौके पर एक शिकायत का निस्तारण किया गया। अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
पूरनपुर के तहसील सभागार में आयोजित संपर्ण समाधान दिवस में क्षेत्र के तमाम लोग अपनी-अपनी शिकायत लेकर डीएम और एसपी के समक्ष पेश हुए। नगर के मोहल्ला कायस्थान की शशि प्रधान ने कुछ लोगों पर कूट रचित एवं फर्जी दस्ताबेजों के आधार पर बैनामा कराने का आरोप लगाया और जांच कराकर कार्रवाई की मांग की। खानकाह पूरनपुर देहात की शबाना ने अपना दुखड़ा सुनाया। महावीर सेना/दुर्गा सेना के रूम सिंह यादव ने छुट्टा गोवंशों के संरक्षण की मांग उठाई। समाधान दिवस में कुल 42 शिकायतें पहुंची जिनमें मौके पर एक शिकायत का निस्तारण किया गया। अवशेष शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए। राजस्व सम्बन्धी मामलों में जहां पर पुलिस प्रशासन की आवश्यकता हो तो वहां पुलिस को साथ लेकर मौके पर निस्तारण कराया जाए। इस दौरान एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला, तहसीलदार वीरेंद्र कुमार, बीएसए, उप कृषि निदेशक, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, मत्स्य अधिकारी, खंड विकास अधिकारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
तहसील परिसर रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम देखा
पूरनपुर। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने तहसील परिसर में बारिश का जल संचय करने के लिए बनाए जा रहे वाटर हार्वेस्टिंग प्लांट का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि जल जीवन का आधार है। इसका संरक्षण सभी का दायित्व है। उन्होंने नेकी की दीवार संस्था के गुरमेल सिंह द्वारा कराए जा रहे इस कार्य की सराहना भी की। इस दौरान डीएम व एसपी ने तहसील परिसर में आम के पौधे का रोपण किया और लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की। इसके अलावा भोपतपुर सकरिया के ईशर अकादमी में भी डीएम ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। यहां पर एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला, प्रबंधक हरप्रीत सिंह, संरक्षक गुरदीप सिंह, हरमती कौर, विपिन जायसवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।