ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतबीसलपुर में कौम व मुल्क की तरक्की को उठे हाथ

बीसलपुर में कौम व मुल्क की तरक्की को उठे हाथ

ईदुल अजहा की नमाज बड़े ही अकीदत के साथ अदा की गई। मुसलमानों ने अल्लाह ताला से मुल्क व कौम की तरक्की की दुआएं की। एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। देर शाम तक कुर्बानी का सिलसिला चलता रहा।...

ईदुल अजहा की नमाज बड़े ही अकीदत के साथ अदा की गई। मुसलमानों ने अल्लाह ताला से मुल्क व कौम की तरक्की की दुआएं की। एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। देर शाम तक कुर्बानी का सिलसिला चलता रहा।...
1/ 2ईदुल अजहा की नमाज बड़े ही अकीदत के साथ अदा की गई। मुसलमानों ने अल्लाह ताला से मुल्क व कौम की तरक्की की दुआएं की। एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। देर शाम तक कुर्बानी का सिलसिला चलता रहा।...
ईदुल अजहा की नमाज बड़े ही अकीदत के साथ अदा की गई। मुसलमानों ने अल्लाह ताला से मुल्क व कौम की तरक्की की दुआएं की। एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। देर शाम तक कुर्बानी का सिलसिला चलता रहा।...
2/ 2ईदुल अजहा की नमाज बड़े ही अकीदत के साथ अदा की गई। मुसलमानों ने अल्लाह ताला से मुल्क व कौम की तरक्की की दुआएं की। एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। देर शाम तक कुर्बानी का सिलसिला चलता रहा।...
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतTue, 13 Aug 2019 12:18 AM
ऐप पर पढ़ें

ईदुल अजहा की नमाज बड़े ही अकीदत के साथ अदा की गई। मुसलमानों ने अल्लाह ताला से मुल्क व कौम की तरक्की की दुआएं की। एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। देर शाम तक कुर्बानी का सिलसिला चलता रहा। गरीबों को जकात बांटी गई।

बीसलपुर में ईदुल अजहा के पर्व पर ईदगाह चौराहा, गाजी कमाल शाह मियां की दरगाह पर बडे़ ही अकीदत के साथ ईद की नमाज अदा की गई। मुसलमानों ने अल्लाह ताला से मुल्क व कौम की तरक्की की दुआ मांगी। ईदगाहों पर मेलो का आयोजन किया गया। बच्चों ने जमकर खरीदारी की। एक दूसरे के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी गई। विधायक रामसरन वर्मा ने किसान मजदूर संगठन नेता गुल्लू पहलवान के घर जाकर उन्हें ईद की मुबारकबाद दी। वहीं चुर्रासकतपुर क्षेत्र के गांव अभयपुर चेना नकटी, सायर, मीरपुर वाहनपुर, महादेवा में भी ईदुल फितर धूमधाम से मनाया गया। मीरपुर वाहनपुर में ईदगाह पर सैकड़ों मुसलमानों ने नमाज अदा की। लंगर का भी आयोजन किया गया। बच्चों में भी ईद को लेकर खासा उत्साह दिखाई दिया। छोटे छोटे अलग अलग पोशाको में सजे दिखाई दिए और एक दूसरे के गले मिलते रहे। नमाज के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम सौरभ दुबे, सीओ प्रवीण मलिक, तहसीलदार विजय त्रिवेदी, कोतवाल हरिशंकर वर्मा पुलिस टीम के साथ मुस्तैद रहे। वहीं पालिका प्रशासन की ओर से विशेष सफाई व्यवस्था की गई। ईदगाह चौराहे पर नमाज के दौरान आने जाने वाले लोगों को रोक दिया गया ताकि नमाज के दौरान कोई व्यवधान उत्पन्न न हो सके। देर शाम तक कुर्बानी का सिलसिला चलता रहा। गरीबों के लिए जकात बांटी गई। शांतिपूर्ण माहौल में ईद की नमाज अदा की गई।

बीसलपुर में तहसीलदार की रणनीति से बनी रही शांति

बीसलपुर में प्रशासन ने ईद की नमाज शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न कराए जाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए थे। मस्जिदों व ईदगाहों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। कांवड़ यात्रा को देखते हुए ईदगाह चौराहे पर एक घंटे पहले ही नमाज अदा करा दी गई। ताकि नमाजी व कांवड़िए आमने सामने न आ सके। हालांकि प्रशासन की कड़ी चौकसी व तहसीलदार विजय कुमार त्रिवेदी के द्वारा बनाई गई रणनीति से पूरे क्षेत्र में ईद व कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हो गई। ईदगाहों व मस्जिदों के आसपास लेखपालों व राजस्व निरीक्षकों को भी तैनात किया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें