जेसीबी से खेत से मिट्टी खोदकर बनाए जा रहे तालाब
Pilibhit News - पूरनपुर क्षेत्र में मिट्टी खनन का धंधा तेजी से जारी है। मानकों की अनदेखी करते हुए खेतों की उपजाऊ परत को खोखला किया जा रहा है। जेसीबी मशीनों से अवैध खनन हो रहा है, और स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से...

पूरनपुर। सख्ती के बावजूद क्षेत्र में मिट्टी खनन का धंधा धडल्ले से किया जा रहा है। मिलीभगत से मानकों को ताक पर रखकर खेतों की उपजाऊ परत को खोखला किया जा रहा है। जेसीबी से खनन होने के बावजूद जिम्मेदारों को जानकारी न लगना सबाल खड़े कर रहा है। पूरनपुर व कलीनगर तहसील क्षेत्र में चौतरफा मिट्टी का बड़े पैमाने पर खनन किया जा रहा है। घरेलू परमिशन लेकर महीनों तक मानकों को ताक पर रखकर खनन किया जा रहा है। तहसील स्तरीय पुलिस और राजस्व विभाग की सांठगांठ से खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं। मिलीभगत से दिन रात खनन किया जा रहा है। खमरिया पट्टी गांव के एक किलोमीटर आगे हाइवे पर स्थित एक अस्पताल के पास जेसीबी से कई दिनों से लगातार अवैध खनन किया जा रहा है। धंधे में दर्जन भर ट्रैक्टर ट्रालियां लगी हुई हैं। खेत की ऊपरी परत की खुदाई कर उर्वरा शक्ति नष्ट की जा रही है। खनन से प्लाट का पटान किया जा रहा है। ऐसा नहीं है कि इसकी जानकारी पुलिस और राजस्व को न हो लेकिन मिली भगत के चलते खनन की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पूरनपुर कलीनगर मार्ग पर गांव खाता व सुखदासपुर के निकट भी बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन किया गया है। खनन भरे वाहनो को तेज गति से दौडाये जा रहे हैं। इससे हादसे की आशंका वनी रहती है। मिट्टी भरे वाहनो से कई हादसे भी हो चुके है। उसके बाबजूद शासन प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। ग्रामीणों ने बताया घरेलू काम के लिए मिट्टी की आवश्यकता होती है तो अधिकारी परेशान करने के लिए मौके पर पहुंच जाते हैं। लेकिन खनन के कारोबार पर कोई भी संज्ञान नहीं ले रहा है। मानक के अनुरूप मिट्टी खनन न कराए जाने से भू स्तर लगातार गिरता जा रहा है। लोगों ने अवैध खनन पर रोक लगाए जाने की मांग की है। कलीनगर, घुंघचाई, रमनगरा और सेहरामऊ उत्तरी इलाके में शाम ढलते ही मिट्टी और रेत का धंधा शुरु कर दिया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।