Illegal Construction on Agricultural Land Alleged Near Ragunathpur Temple अवैध निर्माण ध्वस्त कराने का कार्य पीडब्ल्यूडी का बताकर झाड़ा पल्ला, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsIllegal Construction on Agricultural Land Alleged Near Ragunathpur Temple

अवैध निर्माण ध्वस्त कराने का कार्य पीडब्ल्यूडी का बताकर झाड़ा पल्ला

Pilibhit News - गांव रघुनाथपुर में एक धार्मिक स्थल की आड़ में कृषि भूमि पर अवैध निर्माण का आरोप लगाया गया है। शिकायत के बाद राजस्व विभाग की टीम ने जांच की, लेकिन निर्माण को ध्वस्त करने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी पर डाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 29 Dec 2024 06:13 PM
share Share
Follow Us on
अवैध निर्माण ध्वस्त कराने का कार्य पीडब्ल्यूडी का बताकर झाड़ा पल्ला

पूरनपुर-माधोटांडा मार्ग पर स्थित गांव रघुनाथपुर में एक धार्मिक स्थल की आड़ लेकर कृषि भूमि पर अवैध निर्माण कराने का आरोप कुछ लोगों पर लगा है। आरोप है कि शिकायत पर राजस्व विभाग के कर्मियों ने जाकर जायजा लिया लेकिन अवैध निर्माण को ध्वस्त कराने की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी की बताकर अपना पल्ला झाड़ लिया। अब मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई गई है। पूरनपुर नगर के मोहल्ला बमनपुरी के हर्ष शर्मा द्वारा की गई शिकायत में कहा गया है कि उनके रिश्तेदार की जमीन गांव रघुनाथपुर में सड़क किनारे है। उस जमीन के सामने एक पीपल का पेड़ है। आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा बगैर प्रशासन की अनुमति लेकर पक्का चबूतरा बनाकर उसके पीछे पक्का निर्माण कराने के साथ झोपड़ी डालकर जमीन पर अवैध कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है। मामले की शिकायत 28 दिसंबर को एसडीएम से की गई। उनके निर्देश पर राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की। आरोप है कि टीम द्वारा अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त नहीं कराया गया। टाल-मटोल करते हुए पीडब्ल्यूडी की जिम्मेदारी बताकर चले गए। आरोप है कि कुछ लोग कृषि जमीन से लगी पुलिया पर भी अतिक्रमण कर रहे है। शिकायती पत्र में सड़क किनारे समस्त प्रकार के निर्माण को जनहित की सुविधा के लिए ध्वस्त कराने और अवैध निर्माण कराने वालों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।