ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतट्रांसजेंडरों की पढ़ने की हसरत पूरी करेगा इग्नू

ट्रांसजेंडरों की पढ़ने की हसरत पूरी करेगा इग्नू

ट्रांसजेंडरों को मुख्य धारा में शामिल करने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने बड़ी पहल की है। शिक्षित होकर समाज में बेहतर मुकाम हासिल करने की हसरत रखने वाले ट्रांसजेंडरों की...

ट्रांसजेंडरों की पढ़ने की हसरत पूरी करेगा इग्नू
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतWed, 09 Aug 2017 12:40 AM
ऐप पर पढ़ें

ट्रांसजेंडरों को मुख्य धारा में शामिल करने के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने बड़ी पहल की है। शिक्षित होकर समाज में बेहतर मुकाम हासिल करने की हसरत रखने वाले ट्रांसजेंडरों की इस हसरत को इग्नू मुफ्त में पूरी करेगा। 18 साल से अधिक उम्र के पांचवी और आठवीं पास ट्रांसजेडर इसका फायदा उठा सकते हैं। इनके अलावा जेल के कैदियों, बुनकरों और बांसुरी उद्योग से जुड़े कारीगरों को भी इग्नू यह सुविधा देगा। इग्नू ने एससी और एसटी के बाद अब ट्रांसजेंडरों, कैदियों और बुनकरों को भी मुफ्त शिक्षा की सौगात दी है। इसकी जानकारी मंगलवार को रामलुभाई महिला डिग्री कालेज में इग्नू सेंटर के समन्वयक डा. नरेन्द्र बतरा ने एक प्रेस कांफ्रेंस में दी। इस बारे में उन्होंने बताया कि इग्नू ट्रांसजेंडरों को शिक्षित कर समाज में बराबरी का दर्जा हासिल कराना चाहता है। सरकार की भी यही मंशा है। इस मंशा को अंजाम तक पहुंचाने के लिए इग्नू ने ट्रांसजेंडरों को यह सुविधा दी है। इसके लिए ट्रांसजेंडरों का 18 साल का होना जरूरी है। इस उम्र के पांच और आठ पास ट्रांसजेंडर बीए और इससे उच्च डिग्री हासिल कर सकते हैं। उन्हें इसके लिए कोई भी फीस नहीं देनी होगी। उन्होंने इग्नू का प्रासपेक्टस और स्टडी मैटेरियल भी मुफ्त मिलेगा। इग्नू की ओर से यही सुविधा जिले के बुनकरों, बांसुरी उद्योग से जुड़े कारीगरों और जेल के कैदियों को भी मिलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें