ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतआधार कार्ड लिंक न होने पर 450 राशन कार्डों से कटेंगे सैकड़ों यूनिट

आधार कार्ड लिंक न होने पर 450 राशन कार्डों से कटेंगे सैकड़ों यूनिट

गरीबों को ही खाद्यान्न योजना का लाभ मिले। इसको लेकर अपात्रों के राशन कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही राशन कार्ड में सभी यूनिटों के...

आधार कार्ड लिंक न होने पर 450 राशन कार्डों से कटेंगे सैकड़ों यूनिट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 17 Sep 2021 03:40 AM
ऐप पर पढ़ें

पूरनपुर। संवाददाता

गरीबों को ही खाद्यान्न योजना का लाभ मिले। इसको लेकर अपात्रों के राशन कार्ड रद्द करने की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही राशन कार्ड में सभी यूनिटों के आधार कार्ड भी लिंक कराए जा रहे हैं। पूरनपुर के करीब 450 कार्ड ऐसे हैं जिनमें आधार कार्ड लिंक नहीं हैं। समय रहते इन कार्डो में आधार लिंक नहीं हुआ तो सैकड़ों यूनिट निरस्त हो जाएंगे। कार्ड धारकों से जल्द ही राशन कार्ड और संबंधित आधार कार्ड की फोटो कापी विभागीय कार्यालय पर जमा करने को कहा गया है।

पूरनपुर नगर क्षेत्र में पात्र गृहस्थी के 6528 और अंत्योदय के 321 राशन कार्ड हैं। ग्रामीण क्षेत्र में पात्र गृहस्थी के 93899 और अंत्योदय के 10217 कार्ड हैं। बताते हैं इनमें कई अपात्र लोगों के भी कार्ड बने हुए हैं। ऐसे व्यक्तियों के कार्ड रद्द करने के शासन स्तर से निर्देश हुए हैं। वहीं जिन कार्डो में शामिल यूनिटों के आधार कार्ड लिंक नहीं हैं। ऐसे कार्डों में आधार कार्ड की सीडिंग का कार्य कराया जा रहा है। ताकि फर्जीबाड़ रोका जा सके। पूरनपुर पूर्ति विभागीय कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार करीब 450 कार्डों में शामिल यूनिटों के आधार कार्ड लिंक होने हैं। इसके लिए कोटेदारों को सूचना दी गई हैं। उनके माध्यम से या कार्डधारक खुद विभागीय कार्यालय पर पहुंचकर जमा कर सके हैं। पूर्ति निरीक्षक वीर सिंह ने बताया कि जिन्होंने आधार कार्ड सीड और फीड नहीं कराया है। उन्होंने जल्द ही राशन कार्ड और संबंधित आधार कार्ड की फोटो कापी विभागीय कार्यालय पर जमा करने की अपील की है। राशन कार्ड में आधार कार्ड की सीडिंग न होने पर कार्ड या यूनिट निरस्त कर दिए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी स्वयं राशन कार्डधारकों की होगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े