राष्ट्रीय योगी सेना ने पद यात्रा निकलकर दिया एकता का संदेश
Pilibhit News - राष्ट्रीय योगी सेना के कार्यकर्ताओं ने हिंदू एकता पदयात्रा निकाली। इस कार्यक्रम का आयोजन बाबा गुलेश्वर नाथ मंदिर से हुआ, जिसमें महंत योगी सरोज नाथ ने पदयात्रा का शुभारंभ किया। यह यात्रा विभिन्न...

राष्ट्रीय योगी सेना के कार्यकर्ताओं ने नगर में हिंदू एकता पदयात्रा निकालकर हिंदू समाज को संगठित होने का संदेश दिया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय हिंदू सेना के कार्यकर्ता प्राचीन बाबा गुलेश्वर नाथ मंदिर परिसर में एकत्र हुए। यहां से हिंदू एकता जन जागृति पदयात्रा निकाली गई। मुख्य अतिथि महंत योगी सरोज नाथ ने पदयात्रा का शुभारंभ करते हुए उसकी अगुवाई की। पदयात्रा रामलीला मेला मार्ग से होती हुई। रामपुर तराहा पीलीभीत मार्ग बारह पत्थर चौराहा सहित विभिन्न मार्गा से होती हई बिलसंडा स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर के लिए रवाना हो गई। मानपुर में पदयात्रा के पहुंचने पर पुष्प बरसा कर उसका भव्य स्वागत किया गया। पदयात्रा में गुरु राम लखन महाराज सुमित शर्मा, जिला अध्यक्ष राजवीर सक्सेना, बृजेश कुमार, जिला महामंत्री एडवोकेट संतोष वर्मा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।