Hindu Mahasabha Celebrates Tulsi Poojan Day and Veer Bal Diwas with Tribute to Martyrs तुलसी पूजन दिवस और वीर बाल दिवस मनाया, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsHindu Mahasabha Celebrates Tulsi Poojan Day and Veer Bal Diwas with Tribute to Martyrs

तुलसी पूजन दिवस और वीर बाल दिवस मनाया

Pilibhit News - अखिल भारत हिन्दू महासभा ने हरिओम मिश्रा की अगुवाई में तुलसी पूजन दिवस और वीर बाल दिवस का आयोजन किया। कार्यकर्ताओं ने तुलसी के पौधे की पूजा की और बलिदानियों को नमन किया। जिला अध्यक्ष पंकज शर्मा ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतThu, 26 Dec 2024 01:27 AM
share Share
Follow Us on
तुलसी पूजन दिवस और वीर बाल दिवस मनाया

अखिल भारत हिन्दू महासभा द्वारा हरिओम मिश्रा की अगुवाई में जिला महामंत्री मयंक जायसवाल के प्रतिष्ठान पर तुलसी पूजन दिवस एवं वीर बाल दिवस का आयोजन किया गया। हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने तुलसी के पौधे पर माला पहनाकर जयकारे लगाए। जिनसे वातावरण गूंज उठा। इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के सर्वोच्च बलिदान को याद कर नमन किया। उन्होंने कहा कि धर्म की रक्षा करते हुए दोनों ने बलिदान दिया है। जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। जिलाध्यक्ष पंकज शर्मा ने कहा कि तुलसी का जितना आध्यात्मिक महत्व है उतना ही वैज्ञानिक महत्व भी है। इसके सेवन से अनेकों प्रकार की बीमारियां ठीक होती है और यह हमें संक्रामक रोगों से भी बचाता है। वहीं उन्होंने वीर बाल दिवस के महत्व पर कहा कि गोविंद सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान की गौरवगाथा को साझा किया। उन्होंने कहा छोटे-छोटे बच्चों के बलिदान को यह राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता। यह हमारे सही मायने में महापुरुष थे। जिला महामंत्री मयंक जायसवाल, प्रेम सागर शर्मा, गौरव शर्मा, युवा जिला महामंत्री आयुष सक्सेना, नगर अध्यक्ष सुनील कश्यप, प्रेम सागर शर्मा, हिमांशु कश्यप, अमित अल्प, अजय शर्मा, अक्षत गुप्ता, सुरेन्द्र उपाध्याय, हरिओम मिश्रा, प्रमोद कश्यप, नगर अध्यक्ष बीसलपुर सुनील अवस्थी, अर्जुन ठाकुर, लखन प्रताप सिंह, पवन तिवारी, विजय सिंह, जितेंद्र मौर्य, राकेश सिंह, सर्वेश कश्यप, सुभाष, भगवानदास वर्मा, रितिक, महिला जिलाध्यक्ष बिन्दु सिंह, महामंत्री कविता वंशवाल, श्रद्धा अग्रवाल, राखी, बबली, भगवंती, लक्ष्मी, गेंदावती, राधा, वर्षा, अंजली, शशि गंगवार, मंजू गंगवार आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।