हिंदी दिवस के उपलक्ष में मेंस प्राइड में लगाई गई प्रदर्शनी
Pilibhit News - पीलीभीत में गोस्वामी माम्स प्राइड स्कूल में हिंदी दिवस के अवसर पर एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। छात्रों ने हिंदी भाषा के महत्व, इतिहास और भविष्य को विभिन्न रचनात्मक तरीकों से प्रस्तुत किया।...

पीलीभीत, संवाददाता। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में गोस्वामी माम्स प्राइड स्कूल में छात्रों के भीतर हिंदी भाषा के प्रति रुचि और सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया। प्रदर्शनी में छात्रों ने विभिन्न रचनात्मक तरीकों से हिंदी भाषा के महत्व, इतिहास और उसके भविष्य को दर्शाया। प्रदर्शनी में छात्रों ने हिंदी साहित्य के महान लेखकों और कवियों जैसे मुंशी प्रेमचंद, सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला', जयशंकर प्रसाद और हरिवंश राय बच्चन के जीवन और कार्यों पर आधारित मॉडल्स और चार्ट्स प्रस्तुत किए। एक स्टॉल पर छात्रों ने हिंदी भाषा की उत्पत्ति और विभिन्न भाषाओं पर उसके प्रभाव को एक समय रेखा (टाइमलाइन) के माध्यम से समझाया, जिससे आगंतुकों को हिंदी के विकास को समझने में मदद मिली।
कला और शिल्प के माध्यम से छात्रों ने हिंदी की वर्णमाला को सुंदर चित्रों के साथ सजाकर प्रदर्शित किया। इसके अलावा एक सेक्शन में हिंदी के लोकप्रिय मुहावरों और लोकोक्तियों को दिलचस्प कार्टून और कहानियों के साथ प्रस्तुत किया गया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। बच्चे युमन ज़हरा, कुमारी उजैफा नूर कुमारी गायत्री देवी, कुमारी झलक, विनीत कुमार, नूर फातिमा, जहरा फातिमा, दीक्षा, जयंन, फाजिल, दक्ष, जयस, अर्जुन, अक्ष, चंद्रिका, अभय, अनमोल, श्रेष्ठ, आदित्य अनुराग ने बढ़ चड़कर भाग लिया। प्रदर्शनी में प्रबंधक निशांत गोस्वामी, चेयरपर्सन सोनिया गोस्वामी, प्रधानाचार्या जया घोष, विष्णुप्रिया,मीनू, पातिराम, कुसुम, मेहफिशा, राधिका, प्रिंसि, अक्षांशि, स्वप्निल, सुधान्शि, प्रियंका आदि रहे। ------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




