उत्तराखंड की सुरई रेंज के जंगल में पहुंचा चार हाथियों का दल
Pilibhit News - नेपाल के जंगल से चार हाथियों का एक दल उत्तराखंड की सुरई रेंज के जंगल में पहुंच गया है। उनकी लोकेशन भारामल वन चौकी के पास है। वन टीम ने राहत की सांस ली है, लेकिन हाथियों पर निगरानी रखी जा रही है।...
नेपाल के जंगल से आया चार हाथियों का दल उत्तराखंड की सुरई रेंज के जंगल में दाखिल हो गया है। उनकी लोकेशन सुरई रेंज की भारामल वन चौकी के पास बताई जा रही है। इससे पीटीआर की वन टीम ने कुछ राहत की सांस ली है। हालांकि टीम द्वारा हाथियों पर नजर रखी जा रही है। आशंका है कि हाथी फिर वापस लौट सकते हैं। पीलीभीत टाइगर रिजर्व के जंगल की सीमा नेपाल की शुक्लाफांटा से लगी है। खुली सीमा होने से नेपाल के हाथी भारतीय क्षेत्र के जंगल में आवाजाही करते रहते हैं। हाथियों का दल अक्सर पीटीआर की हरीपुर व बराही रेंज आता है। कभी दल में दो, कभी चार तो कभी कई हाथी शामिल होते हैं। एक दिन पहले चार हाथियों का दल महोफ रेंज में चूका पिकनिक स्पाट पर बनी पार्किंग के पास देखा गया था। जानकारी पर वनाधिकारियों में खलबली मच गई थी। रेंजर सहेंद्र यादव ने टीम के साथ मौके पर जाकर पगचिन्ह देखे और निगरानी के लिए टीमें लगाई। सभी वन चौकियों को भी अलर्ट किया। शुक्रवार-शनिवार की रात हाथी उत्तराखंड की सुरई रेंज के जंगल में दाखिल हुए। रात भर वह कंपार्टमेंट 51 व 52 के आस-पास चहल कदमी करते रहे। शानिवार की शाम को उनकी लोकेशन सुरई की भारामल वन चौकी के पास बताई गई। हालांकि हाथियों के सुरई रेंज के जंगल में जाने से महोफ की टीम ने कुछ राहत ली है। बताते हैं कि शनिवार को माला और महोफ रेंज के मध्य ग्रासलैड पर हाथी देखे जाने का शोर मचा लेकिन वन विभाग ने इसे नकार दिया है। उनका दावा है कि हाथी सुरई रेंज में जंगल में चले गए है। हरीपुर रेंज के पास भी दो हाथी देखे गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।