
शिक्षणेत्तर कर्मचारी ई-रिक्शा से पहुंच रहे डीआईओएस दफ्तर
संक्षेप: Pilibhit News - हाल ही में हुई भारी बारिश से सरकारी कार्यालय परिसर में जलभराव हो गया है, जिससे कर्मचारियों को दफ्तर पहुंचने में कठिनाई हो रही है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय भी इससे प्रभावित है। कर्मचारी ई-रिक्शा...
पिछले दिनों हुई मूसलाधार बारिश से सरकारी कार्यालय परिसर पानी से भर गया है, जिससे आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। इससे जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय अछूता नहीं है। वर्तमान समय में कार्यालय जाने वाले मार्ग पर कई फीट पानी भरा हुआ है। कार्यालय तक पहुंचने के लिए कर्मचारियों को ई-रिक्शा का सहारा लेना पड़ रहा है, जबकि रोड से दफ्तर की दूरी कुछ मीटर की है। दूषित पानी से बचने के लिए ई-रिक्शा का सहारा लेकर पहुंच पा रहे हैं, लेकिन जलभराव से निजात की दूर-दूर तक संभावना नजर नहीं आ रही है। प्रधानाचार्य परिषद के प्रतिनिधि मंडल को ज्ञापन देना था।

ऐसे में वह दफ्तर तक कैसे पहुंचते। अंत में सभी लोग ई रिक्शा पर सवार होकर पहुंचे। वहीं दूसरी तरफ जूता मोजा निकाल कर गैर शिक्षक कर्मचारी दूषित पानी में होकर जाने के लिए मजबूर हो रहे हैं। दफ्तर तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक रास्ते की व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




