Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतHead constable dies in a road accident in front of SP residence

एसपी आवास के सामने सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत

एसपी आवास के सामने दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची...

एसपी आवास के सामने सड़क हादसे में हेड कांस्टेबल की मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 3 Aug 2024 07:15 PM
हमें फॉलो करें

एसपी आवास के सामने दो बाइक की आमने-सामने टक्कर में हेड कांस्टेबल की मौत हो गई। दूसरी बाइक पर सवार दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। हेड कांस्टेबल की मौत की सूचना मिलने पर पुलिस अधिकारियों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर हादसे की जानकारी ली।
हादसा शुक्रवार देर रात टनकपुर हाईवे पर स्थित एसपी आवास के सामने हुआ। हादसे में दो बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। एक बाइक पर सवार पुलिस लाइन में तैनात 55 वर्षीय हेड कांस्टेबल उदय नारायण की मौत हो गई जबकि दूसरी बाइक पर सवार कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला शेर मोहम्मद के समीप शरीफ खान चौराहा निवासी मोहम्मद जीशान और मोहिद नाम के युवक घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर काफी भीड़ एकत्र हो गई। एसपी आवास में तैनात पुलिसकर्मी भी बाहर निकल आए। एसपी के एस्कॉर्ट से घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक चेकअप के बाद उदयपाल को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों घायलों का उपचार किया जा रहा है। हेड कांस्टेबल की मौत की सूचना मिलने पर सीओ सिटी दीपक चतुर्वेदी, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नरेश त्यागी, प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पांडेय,पुलिस लाइन के प्रतिसार निरीक्षक संतोष कुमार राघव भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे। मृतक हेड कांस्टेबल वर्तमान समय में शाहजहांपुर जनपद में तैनात थे और उनकी बदायूं के कछला में कांवड़ ड्यूटी लगी थी। ड्यूटी समाप्त होने के बाद वह पीलीभीत पुलिस लाइन में अपने बच्चों के पास सरकारी में आ रहे थे। तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। मृतक मूल रूप से गाजीपुर जिले के थाना बरेसर क्षेत्र के कस्बा बरेसर के निवासी हैं। मृतक हेड कांस्टेबल के दो पुत्र हैं। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नरेश त्यागी ने बताया हेड कांस्टेबल के शव का पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया जा रहा है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें