ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतएथलेटिक्स में विद्या मंदिर के हरिश्चंद्र बने चैंपियन

एथलेटिक्स में विद्या मंदिर के हरिश्चंद्र बने चैंपियन

सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया...

एथलेटिक्स में विद्या मंदिर के हरिश्चंद्र बने चैंपियन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 11 Nov 2022 11:20 PM
ऐप पर पढ़ें

पूरनपुर। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई। अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में अंडर-17 के 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर में हरिश्चंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसपर उन्हें व्यक्तिगत चैंपियनशिप मिली। लंबी कूद में अभय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 3 हजार मीटर दौड़ में सुमित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर बाधा दौड़ में सोनदेव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में अंडर-19 में सत्यम सिंह ने 200 मीटर मे द्वितीय व 100 मीटर में तृतीय स्थान, भाला फेंक में आशिक ने द्वितीय स्थान और नितिन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। बालिकाओं के वर्ग में अंडर-14 टीम से 100 मीटर दौड़ में सुमन ने द्वितीय स्थान, अंडर -17 से गीतिका गिरी ने तार गोला में द्वितीय स्थान, शालिनी गिरी ने 100 मीटर बाधा दौड़ में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अंडर -19 से पल्लवी गिरी ने गोला फेंक में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अच्छा प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। खेल शिक्षक संजय पांडेय ने बताया कि एथलेटिक रैली में 50 से अधिक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रबंधक हरीवल्लभ गुप्ता, उपाध्यक्ष मुकेश खंडेलवाल, जिला संघचालक शिवकुमार, हर्ष गुप्ता, उमंग गुप्ता, अंकुर गुप्ता, मुकेश, प्रधानाचार्य संजय मिश्र, अवधेश मिश्र, रामेंद्र बाजपेई, पिंकी सिंह, ममता दीक्षित, अनिल कुमार गुप्ता, श्रीपाल शर्मा, इंदुधर दीक्षित, राजेश वर्मा, पंकज मिश्र, दीपक द्विवेदी, योगेश शर्मा आदि सभी शिक्षक छात्र उपस्थिति रहे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें