Grand Welcome of Shahidi Nagar Kirtan Amid Rain and Devotion बारिश के बीच सतनाम वाहे गुरु की गूंज, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsGrand Welcome of Shahidi Nagar Kirtan Amid Rain and Devotion

बारिश के बीच सतनाम वाहे गुरु की गूंज

Pilibhit News - शनिवार को शहीदी नगर कीर्तन का भव्य स्वागत हुआ। बारिश के बावजूद सिख समाज के लोगों ने श्रद्धा से कीर्तन का स्वागत किया। कीर्तन 21 अगस्त को शुरू हुआ और मझोला पहुंचा। यह यात्रा खटीमा, गुरुद्वारा श्री...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSun, 7 Sep 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
बारिश के बीच सतनाम वाहे गुरु की गूंज

शनिवार को शहीदी नगर कीर्तन का श्रद्धा और उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया। बारिश के बीच गुरुवाणी की गूंज से माहौल धार्मिकता लिए रहा। नगर कीर्तन का शुभारंभ 21 अगस्त को शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं धर्म प्रचारक कमेटी, श्री अमृतसर साहिब की देखरेख में हुआ था। पश्चिम बंगाल और उप्र के विभिन्न जिलों से होता हुआ यह नगर कीर्तन शनिवार को मझोला पहुंचा। नगर में प्रवेश करते ही सिख समाज के लोग भारी संख्या में एकत्र हुए और नगर कीर्तन पर पुष्पवर्षा कर उसका स्वागत किया। भारी बरसात के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बना। महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग सभी बड़े चाव से नगर कीर्तन में शामिल होकर श्रद्धा प्रकट करते नजर आए।

आसपास के गांवों से भी सिख संगत बड़ी संख्या में पहुंची और कीर्तन के दर्शन कर नतमस्तक हुई। यात्रा के दौरान पूरे क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय और धार्मिक धुनों से गूंज उठा। पुलिस प्रशासन ने भी यातायात व्यवस्था और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित किया। नगर कीर्तन मझोला से खटीमा होते हुए गुरुद्वारा श्री नानकमता साहिब पहुँचेगा। फिर गढ़मुक्तेश्वर व दिल्ली से होता हुआ पंजाब की ओर प्रस्थान करेगा। यह ऐतिहासिक नगर कीर्तन 30 दिसंबर को तख्त श्री केसगढ़ साहिब, श्री आनंदपुर साहिब जिला रोपड़, पंजाब में संपन्न होगा। गुरुद्वारा कमेटी के पदाधिकारियों ने बताया कि शहीदी नगर कीर्तन का उद्देश्य समाज में भाईचारा, एकता और धर्म के प्रति संदेश देना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।