पिंजरापोल गोशाला के कार्यालय का कायाकल्प हुआ
Pilibhit News - पिंजरापोल गोशाला के कार्यालय का लोकार्पण किया गया। पर्ल्स द अलबेली यूनिक प्रदर्शनी से हुई आय से सजावट का कार्य हुआ। जेसीआई पीलीभीत पर्ल्स की अध्यक्ष गरिमा बंसल ने अतिथियों को जानकारी दी कि गोशाला में...

पिंजरापोल गोशाला के कार्यालय में साज सज्जा को नया रूप देते हुए इसका लोकार्पण किया गया। पिछले दिनों आयोजित पर्ल्स द अलबेली यूनिक प्रदर्शनी के बाद हुई आय से किए गए पुनीत कार्य के बाद द जेसीआई पीलीभीत पर्ल्स की अध्यक्ष गरिमा बंसल ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर कराए गए कार्य की जानकारी दी। गोशाला में किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया कि नियमित यहां गोसेवा आदि से जुड़े सक्रिय कार्य होंगे। इस मौके पर गुरदित्त सहमी, गौरव अरोडा, अश्विनी अग्रवाल, देवेश बंसल, रीना अग्रवाल, निधि, भावना कौशिक, करिश्मा सहमी, नेहा अरोड़ा, अदिति सक्सेना, ईश बंसल आदि ने कार्यों को सराहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।