Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतGorakhpur Leads in Ration Card Aadhaar Linking and EKYC in Uttar Pradesh

राशन कार्ड से आधार लिंक करने में गोरखपुर आगे, बरेली मंडल फिसड्डी

गोरखपुर ने राशन कार्ड से आधार लिंक और ईकेवाईसी में प्रदेश में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, जबकि बरेली मंडल के जिले पीछे हैं। बलरामपुर सबसे फिसड्डी जिला रहा है। शासन ने पारदर्शिता के लिए आधार कार्ड...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतFri, 27 Sep 2024 11:33 AM
share Share

राशन कार्ड से आधार लिंक और ईकेवाईसी कराने में प्रदेश में गोरखपुर ने सभी के आगे एक बड़ी लकीर खींच दी है। जबकि बरेली मंडल के जिले इसमें फिसड्डी साबित हो रहे हैं। रुहेलखंड मंडल का पीलीभीत जिला टॉप 25 यानि 24वें और पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी 16वें पायदान पर है। सर्वाधिक फिसड्डी जिला प्रदेश में बलरामपुर रहा है। दरअसल राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता और गड़बड़ी को रोकने के लिए शासन ने पहल की है। इसमें कहा गया है कि राशन कार्ड में जितने भी यूनिट है सबके आधार कार्ड लिंक कराए जाएं। साथ ही बुजुर्गों और पांच साल के बच्चों के भी आधार कार्ड सीड कराए जाएं। जिससे राशन लेने या पात्र अपात्र जैसी सभी आशंकाओं को दूर किया जा सके। इसी क्रम में पिछले दिनों शासन ने कहा कि हर जिले में राशन कार्ड के यूनिटों के आधार कार्ड सीडिंग कराते हुए ईकेवाईसी कराई जाए। जिससे राशन वितरण में किसी भी तरह की घपलेबाजी पर शिकंजा कसा जा सके। इसी क्रम में सभी जनपदों में इस प्रक्रिया पर काम चल रहा है। एकाएक विभागीय अधिकारियों ने शासन स्तर से एक रिपोर्ट जारी कर दी। यही नहीं पिछले दिनों कई जगह ऐसे मामले सामने आए थे कि जहां संपन्न लोगों या कहा जाए कि अपात्रों ने भी राशन लेकर डकार लिया था। इस तरह के फर्जीवाड़े को रोकने के लिए भी यह आधार सीडिंग और ईकेवाईसी अचूक साबित हो सकती है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें