हाईटगेज की ऊंचाई कम होने पर नाराज हुए जीएम, सवाल-जवाब

शाहबाजनगर से पीलीभीत तक पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने की विंडो ट्रेलिंग पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम वीके त्रिपाठी ने शाहबाजनगर से पीलीभीत होते हुए बरेली...

offline
हाईटगेज की ऊंचाई कम होने पर नाराज हुए जीएम, सवाल-जवाब
Newswrap हिन्दुस्तान टीम , पीलीभीत
Mon, 4 Oct 2021 3:30 AM

बीसलपुर। संवाददाता

पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम वीके त्रिपाठी ने शाहबाजनगर से पीलीभीत होते हुए बरेली तक विंडो ट्रेलिंग करते हुए निरीक्षण किया। जीएम ने शाहबाजनगर में हाईटगेट की ऊंचाई कम होने पर इंजीनियरिंग विभाग से नाराजगी जताते हुए सवाल जवाब किए। उपरांत बीसलपुर रेलवे स्टेशन पहुंच कर निरीक्षण किया। यहां अधिवक्ताओं और संस्थाओं ने जनता के अनुरूप समय से ट्रेनों का संचालन जल्द कराने को ज्ञापन सौंपा। जीएम ने दो माह का आश्वासन दिया है।

शाहबाजनगर से लौटते वक्त जीएम विनय कुमार त्रिपाठी ने पुल, भवनों एवं बैरियर, रेल पथ को गुड शेडिंग स्थलों को बारीकी से जांचा और परखा। बीसलपुर रेलवे स्टेशन पर अधिवक्ताओं ने जीएम को ज्ञापन सौंपा। बताया कि पीलीभीत शाहजहांपुर रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन विगत 3 साल से बंद है। काम पूरा होने के बाद भी ट्रेन नहीं चलाई जा रही। जबकि मालगाड़ी संचालित हैं। सड़क पर डग्गामारी और अधिक किराए से जनता की परेशानी को बताया। प्रस्तावित समय सारणी पर भी अधिवक्ताओं ने इसे सर्वहारा वर्ग के अनुरूप बनाए जाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता आलोक नगाइच, हेमंत मिश्रा, इजहार अशरफ, मुकेश उपाध्याय, सुधीर मिश्रा, ज्ञानेंद्र गौतम, आसिफ अली, अनुज, उपेंद्र बाजपेई, अनिल यादव, सुरेंद्र यादव, राजकमल, किरण शंकर, उमाशंकर, सुजीत कुमार, मुनेंद्र अवस्थी, विमल कुमार आदि शामिल थे। युवा विकास संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन पाठक ने भी ज्ञापन सौंपा। निरीक्षण के दौरान डीआरएम आशुतोष पंत समेत तमाम मंडलीय अधिकारियों समेत सुपरवाईजर व अन्य रेल कर्मी मौजूद रहे।

जीएम स्पेशल नहीं रुकी भोपतपुर

जीएम स्पेशल भोपतपुर में नहीं रुकी। इससे पूर्व सुबह जीएम स्पेशल बरेली से पीलीभीत पहुंची और यहां से शाहबाजनगर को कूच कर गई। जीएम पीलीभीत जंक्शन पर नहीं उतरे। इससे रेल कर्मी निश्चिंत रहे। अब जीएम का वार्षिक मुआयना भी जल्द होने की उम्मीद जताई जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश की अगली ख़बर पढ़ें
Pilibhit News Pilibhit Latest News Uttar Pradesh News Uttar Pradesh Latest News
होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशनट्रेंडिंग ख़बरें