होली से पहले माध्यमिक शिक्षकों को दें वेतन
पर शिक्षा निदेशक (राजकीय) डॉ.अंजना गोयल ने डीआईओएस को पत्र भेजकर राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड, प्रवक्ता के पदों पर लोक सेवा आयोग से...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 14 Mar 2022 03:21 AM
ऐप पर पढ़ें
पीलीभीत। अपर शिक्षा निदेशक (राजकीय) डॉ.अंजना गोयल ने डीआईओएस को पत्र भेजकर राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एलटी ग्रेड, प्रवक्ता के पदों पर लोक सेवा आयोग से चयनित एवं नवनियुक्त शिक्षकों के वेतन भुगतान करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि अगर किसी शिक्षक का नियमित वेतन भुगतान शुरू नहीं हुआ है अथवा फरवरी महीने का वेतन भुगतान नहीं हुआ है। ऐसे शिक्षको ंसे शपथ पत्र लेकर होली से पहले वेतन भुगतान कराया जाना चाहिए। इस मामले में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं बरती जाए।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
