ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतकजरी निरंजनपुर में गौशाला को मिला बजट

कजरी निरंजनपुर में गौशाला को मिला बजट

पीलीभीत। शासन की बड़ी परियोजनाओं की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में कुछ बड़ी परियोजनाओं को बजट का इंतजार है। आयुर्वेदिक कॉलेज में बन रहे...

कजरी निरंजनपुर में गौशाला को मिला बजट
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतThu, 25 Aug 2022 01:40 AM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत। शासन की बड़ी परियोजनाओं की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है। इसी क्रम में कुछ बड़ी परियोजनाओं को बजट का इंतजार है। आयुर्वेदिक कॉलेज में बन रहे हास्टल का निर्माण तकरीबन पूरा होने को है। यहां आई अब तक की कुल धनराशि का उपयोग कर लिया गया है। साथ ही आश्रम पद्धति के विद्यालय का भी बजट दोबारा मंजूरी के लिए भेजा गया है। पूरनपुर के कजरी निरंजनपुर को गौशाला का बजट मिल गया है। काम पूरा होने की तरफ है।

पूरनपुर में राजकीय महिला पॉलिटेक्निक का हास्टल हो या आईटीआई पूरनपुर यहां बजट मंगाने के लिए लिखा गया है। राजकीय महिला पॉलिटेक्निक का छात्रावास 2.19 करोड़ से प्रस्तावित है पर अभी शासन से केवल 68 लाख की धनराशि ही मिल सकी है। उदयपुर माफी पेयजल योजना के लिए 2.17 करोड़ के बजट में 1.08 करोड़ जारी हो गया है। राजकीय आश्रम पद्धति के विद्यालय का बजट रिवाइज कर 16.5 करोड़ भेजा गया है। ताकि इसकी मंजूरी मिल सके। कजरी निरंजनपुर में 1.2 करोड़ की लागत से बन रही गोशाला को आधा पैसा मिल गया है। आईटीआई पूरनपुर का बजट रिवाइज हुआ है पर यह अभी पूरा अवमुक्त नहीं हो सका है। यहां के छात्र राजकीय आईटीआई पीलीभीत से संबद्ध हैं।

-----

क्या बोले अधिकारी :

जिला सांख्यिकी अधिकारी नरेंद्र यादव ने बताया कि बड़ी परियोजनाओं में बजट का यूटीलाइज सर्टिफिकेट पहुंचता जाता है। नया बजट मिलता जाता हैं। कहीं कोई अवरोध नहीं है। जिन परियोजनाओं में बजट की दरकार है वह शासन को लिखा गया है। जल्द पैसा आ जाएगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें