ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतसभासद पद के प्रत्याशी के पोस्टर पर पहनाई जूते की माला

सभासद पद के प्रत्याशी के पोस्टर पर पहनाई जूते की माला

सभासद पद के प्रत्याशी की फ्लेक्सी पर एक युवक ने जूते चप्पल की माला पहना दी। इसको लेकर हड़कंप मच गया। सूचना पुलिस को दी गई तो बरखेड़ा पुलिस ने जांच...

सभासद पद के प्रत्याशी के पोस्टर पर पहनाई जूते की माला
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतFri, 11 Nov 2022 11:30 PM
ऐप पर पढ़ें

बरखेड़ा। सभासद पद के प्रत्याशी की फ्लेक्सी पर एक युवक ने जूते चप्पल की माला पहना दी। इसको लेकर हड़कंप मच गया। सूचना पुलिस को दी गई तो बरखेड़ा पुलिस ने जांच की। पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। नगर पंचायत बरखेड़ा के वार्ड नंबर सात के सभासद पद के उम्मीदवार की प्रचार फ्लेक्सी पुरानी बाजार में लगी थी। प्रत्याशी ने जब शुक्रवार सुबह अपनी फ्लेक्सी पर जूते चप्पलों की माला चढ़ी देखी तो वह चौंक गया। उसका कहना है कि किसी ने ऐसी हरकत करके उसके मान सम्मान को ठेस पहुंचाई है। आस पास के लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि यह काम कस्बे के निवासी पिता-पुत्र ने किया है। यह सब देखकर प्रत्याशी सीधे थाने पहुंचा और पुलिस को सूचना दी। वहीं इसकी जानकारी कस्बे के अन्य प्रत्याशी को हुई तो वह भी सकते में आ गए। थानाध्यक्ष उदय वीर सिंह चौहान ने बताया कि तहरीर मिली है, मामले की जांच की जा रही है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें