Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़पीलीभीतGandhi Stadium Hosts District Kabaddi Tournament Winners to Compete in Regional Event

जीत दर्ज कराने के लिए खिलाड़ियों ने बहाया जमकर पसीना

गांधी स्टेडियम में जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। विजेता टीमों को उत्साहित किया गया। बालिका वर्ग अंडर-19 में वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका...

जीत दर्ज कराने के लिए खिलाड़ियों ने बहाया जमकर पसीना
Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 27 Aug 2024 02:12 PM
share Share

गांधी स्टेडियम में जनपदीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें खिलाड़ियों ने बढ़-चढ़कर खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। बालिका वर्ग के अंडर-19 में वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज की टीम विजेता घोषित की गई। विजेता टीमें दो सितंबर को बदायूं में मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने जाएंगी। वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज और एसएन इंटर कालेज के संयोजकत्व में जनपदीय विद्यालय कबड्डी प्रतियोगिता अंडर-19, अंडर-17, अंडर-14 बालक-बालिका वर्ग का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य संतोष कुमार एवं उप जिला कीड़ा अधिकारी जयवीर सिंह ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज, वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज, एसएन इंटर कॉलेज, सीएंडजे इंटर कालेज कलीनगर, कंपोजिट स्कूल डोरीलाल भीमसेन एवं ज्ञान प्रशांत मेमोरियल कन्या इंटर कालेज की टीमों ने भाग लिया। बालक वर्ग में गांधी स्मारक इंटर कॉलेज बिलसंडा, नत्था देवी स्मारक इंटर कॉलेज रूपपुर कृपा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बीसलपुर, सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कॉलेज पीलीभीत, एसएन इंटर कॉलेज, पीआईसी पूरनपुर, सीएंडजे इंटर कालेज कलीनगर, सरदार बल्लभभाई पटेल इंटर कालेज अमरा करोड़, एसआरएम इंटर कॉलेज बीसलपुर, कंपोजिट विद्यालय नगर क्षेत्र डोलीलाल भीमसेन की टीमों ने भाग लिया। बालिका वर्ग अंडर-19 के फाइनल में वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज ने अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज को 17-12 से पराजित कर विजेता बनी। अंडर-17 बालिका वर्ग में अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कॉलेज को एसएन इंटर कॉलेज ने 23-10 से पराजित कर विजेता बनी। अंडर-14 में कंपोजिट स्कूल भीमसेन पीलीभीत को कोई अन्य टीम ना आने कारण विजेता घोषित किया गया। बालक वर्ग में अंडर-19 सीनियर वर्ग में एसएन इंटर कॉलेज ने 30-27 से सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज बीसलपुर को पराजित कर विजेता बनी। अंडर-17 बालक वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर बीसलपुर की टीम ने सीएंडजे कलीनगर की टीम को 24-17 से पराजित कर विजेता बनी। अंडर-14 वर्ग में कोई अन्य टीम ना आने के कारण कंपोजिट विद्यालय डोरीलाल भीमसेन पीलीभीत की टीम को विजेता घोषित किया गया। जिला क्रीडा समिति के सचिव राजेश शुक्ला ने बताया कि चयनित सभी वर्गो की टीमें दो सितंबर से बदायूं में होने वाली मंडलीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी। जिन-जिन छात्र एवं छात्राओं का चयन हुआ है। वह समय से अपनी अपनी पात्रता प्रमाण पत्र एसएन इंटर कॉलेज के शिक्षक यासीनअहमद खां के पास जमा कर दें। बिना पात्रता एवं जन्म प्रमाण पत्र के छात्र एवं छात्राओं को मंडलीय टीम में प्रतिभाग नहीं कराया जाएगा। इस मौके पर ड्रमंड राजकीय इंटर कॉलेज के उप प्रधानाचार्य लोकेश कुमार, डॉ. आरपी गंगवार, अनीता जोशी, यासीन अहमद खां, संजय सरकार, प्रशांत शुक्ला, संजीव सिंह, शिवम कुमार, त्रिमोहन, हनीफ ख़ान, बंटू कुशवाह, अमित वर्मा, राजीव मिश्रा, विभा मिश्रा, विजयलक्ष्मी एवं रितु श्रीवास्तव आदि लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें