जर्जर तार, हादसों से परेशान सभासद ने एसडीओ को भेजा नोटिस
शहर में बिजली के जर्जर तारों से परेशान महिला सभासद शालिनी जायसवाल ने एसडीओ को कानूनी नोटिस भेजा। उन्होंने अधिवक्ता पति आशीष सक्सेना के माध्यम से यह कदम उठाया। विभाग को जर्जर तारों से होने वाले किसी भी...
नगर में बिजली के झूलते जर्जर तारों से परेशान महिला सभासद ने शिकायतों के बाद भी सुनवाई न होने पर नया तरीका अपना लिया। अपने अधिवक्ता पति के माध्यम से सभासद ने एसडीओ को डाक से लीगल नोटिस भेज दिया। कहा, जर्जर तारों से कोई अप्रिय हादसा हुआ तो उसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। प्रदेशभर में बिजली विभाग रिबैम्प योजना के तहत नए पोल, लाइनों के साथ व्यापक पैमाने पर विधुतीकरण कर रहा है। बीसलपुर डिवीजन में जिस ठेकेदार को मेंटीनेंस का कार्य मिला है उनकी पहुंच के आगे अफसर भी उनसे काम नहीं ले पा रहे। शिकायतों के बाद भी कुछ नहीं हो पा रहा। अब नया तरीका नपं की वार्ड पांच की सभासद शालिनी जायसवाल ने अपनाया है। अपने अधिवक्ता पति आशीष सक्सेना के जरिये उन्होंने एसडीओ बिलसंडा को डाक से लीगल नोटिस भेजा है। जिसमे नंगे झूलते तारों से होने वाले संभावित नुकसान एवं उसकी भरपाई को लेकर विभाग के साथ-साथ अफसरों भी जिम्मेदार ठहराया गया है। शालिनी ने बताया कि कई बार सभासद मोहल्लों में जर्जर लाइन को लेकर अफसरों को बता चुके हैं लेकिन कोई नहीं सुनता। बोली, सरकार से काम का नवीनीकरण मंजूर है लेकिन जिले में अफसर ठेकेदार से काम नहीं ले पा रहे। हम लोग कब तक इसको सहें। कहा, अब कोई हादसा हुआ तो उसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। हम बिल देते हैं तो हमारी सुरक्षा की जिम्मेदारी भी विभाग की है।
कुछ वार्डों के सभासद को ही दिक्कत ज्यादा है। काम कराया जा रहा है। एक साथ सब सम्भव नहीं है। कुछ दिक्कते थीं, अब नए सिरे से उनको दूर कर जल्द ही काम तेजी से शुरू होगा।
सर्वेश कुमार सिंह एसडीओ बिलसंडा
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।