इंटरमीडिएट में परीक्षा के प्राइवेट फार्म के नाम से छात्रों से ठगी, साल बर्बाद
Pilibhit News - इंटरमीडिएट प्राइवेट एडमिशन के नाम पर चार छात्रों से 40 हजार रुपये की ठगी हुई है। छात्रों को परीक्षा फार्म नहीं भरवाने और साल्वर बैठाने के नाम पर पैसे वसूले गए। जब मामले का खुलासा हुआ, तो छात्रों और...

इंटरमीडिएट प्राइवेट एडमिशन के नाम पर चार छात्रों से 40 हजार की ठगी का मामला सामने आया है। एक छात्र की जगह साल्वर बिठाकर चार हजार रुपये अलग से वसूल कर लिए। छात्रों का फार्म भी नही भरवाया। बरेली बोर्ड आफिस से लेकर मरौरी कॉलेज तक ठग छात्रों और उनके परिजनों को टहलाता रहा। साल बर्बाद होने के बाद छात्र और परिजन रो पड़े। ठग को पकड़कर पीड़ितों ने पुलिस को सौंप दिया। यूपी बोर्ड परीक्षा सोमवार से शुरु हो गईं। इंटर प्राइबेट फार्म के नाम पर चार छात्र खजुरिया निवीराम के सम्राट, अमन, बीसलपुर के सूरज व पिपरिया संजरपुर की सुमन गौतम से अकबराबाद गांव निवासी गजेंद्र कुमार ने प्रति छात्र 8 से 12 हजार की वसूली परीक्षा फार्म, प्रैक्टिकल आदि के नाम कर ली। अमन से 4 हजार रुपये अतिरिक्त साल्वर बिठाने के नाम पर ले लिए। नगद व आनलाइन खातों में ट्रांजेक्शन करा लिया। पर प्रवेश पत्र नहीं दिया। लगातार टालमटोल करता रहा। प्रवेश पत्र के नाम पर आरोपी पहले पीड़ितों को लेकर बरेली बोर्ड ऑफिस घुमाता रहा। सोमवार को परीक्षा से कुछ घंटे पहले पं. दीनदयाल उपाध्याय मॉडल कालेज मरौरी लेकर गया। वहां प्रधानाचार्य के सामने जब छात्र परिजन और ठग पहुंचा तो मामला खुल गया। पता चला कि छात्रों के परीक्षा फार्म ही नही भरा गया। जिसके बाद छात्र और उनके परिजन साल बर्बाद होता देख रोने बिलखने लगे। आरोपी को डायल 112 पुलिस बुलाकर सौप दिया। आरोपी के खिलाफ पीड़ितों ने सामूहिक तहरीर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।