ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश पीलीभीतधोखाधड़ी: ग्राम प्रधान को गुमराह कर सचिव ने ग्राम निधि से निकाले दो लाख

धोखाधड़ी: ग्राम प्रधान को गुमराह कर सचिव ने ग्राम निधि से निकाले दो लाख

ग्राम प्रधान को जानकारी लगते ही पीड़ित प्रधान से डीएम से की शिकयत सचिव द्वारा धोखाधड़ी करने के मामले में एक ग्राम प्रधान से सचिव के खिलाफ डीमए से...

धोखाधड़ी: ग्राम प्रधान को गुमराह कर सचिव ने ग्राम निधि से निकाले दो लाख
हिन्दुस्तान टीम,पीलीभीतMon, 27 Sep 2021 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

पीलीभीत। संवाददाता

सचिव द्वारा धोखाधड़ी करने के मामले में एक ग्राम प्रधान से सचिव के खिलाफ डीमए से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की। आरोप है कि सचिव ने धोखे से दो लाख रुपये की धनराशि ग्राम निधि के खाते से निकाल ली। ग्राम प्रधान ने जांच कर कार्रवाई की मांग की।

बरखेड़ा ब्लाक की ग्राम पंचायत अमखेड़ा लखनऊ कलां की ग्राम प्रधान शहनाज अंसारी ने सचिव लाल बहादुर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया। कहा कि पिछले ग्राम प्रधान कार्यकाल में सामुदायिक शौचालय का निर्माण शुरू कराया गया था। इसके लिए केंद्रीय वित्तीय आयोग से छह जुलाई 2020 और 24 दिसम्बर 2020 के बीच दो लाख 88 हजार 888 रूपये निकले थे। बाद नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शाहनाव अंसारी का कार्यकाल शुरू हो गया था। कार्यकाल शुरु होने के बाद नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ने ग्राम पंचायत अधिकारी को छह जुलाई 2021 को 27 हजार रुपये निकालने के लिए डोगल दिया था। बाद में डोगल मांगने पर सचिव ने टाममटोल शुरू कर दी। ग्राम पंचायत में साफ सफाई दुरुस्त रखने के लिए सामग्री की खरीदा को लेकर सचिव के लिए 23 हजार कर अनुमति पत्र दिया, पर सचिव ने बिना बताए खाते से एक लाख 11 हजार सात रूपये निकाल लिए। शौचालय का भी पूरा पैसा निकालने के बाद भी चालू नहीं पाया। इधर सचिव ने कहा कि लाल बहादुर ने सभी आरोपों को गलत बताया।

ग्राम प्रधान की शिकायत मिली है। जांच कराई जा रही है। जांच में गलत भुगतान पाया गया तो सम्बंधित सचिव के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रशांत श्रीवास्तव, सीडीओ

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें