Fraud Alert Construction Supplies Scam in Pilibhit - Victim Files Police Report माल भेजने में नाम पर बरेली की फर्म ने ठगे साढ़े छह लाख रुपये, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFraud Alert Construction Supplies Scam in Pilibhit - Victim Files Police Report

माल भेजने में नाम पर बरेली की फर्म ने ठगे साढ़े छह लाख रुपये

Pilibhit News - पीलभीत के सुनगढ़ी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने एक रिसोर्ट के लिए सामान मंगवाया था, लेकिन पैसे भेजने के बावजूद सामान नहीं मिला। साइबर सेल ने आरोपी के खाते को फ्रीज कर दिया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 30 Aug 2025 03:20 AM
share Share
Follow Us on
माल भेजने में नाम पर बरेली की फर्म ने ठगे साढ़े छह लाख रुपये

पीलभीत। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के बल्लभनगर कॉलोनी निवासी सुनील स्वरूप पु9 निरंजन स्वरूप ने एसपी के आदेश पर थाना सुनगढ़ी में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह अपना एक रिसोर्ट ग्राम टांडा सूरत थाना माधोटांडा में बना रहा है। जिसके लिए उसने बरेली के कर्मचारी नगर कॉलोनी निवासी हरी ओम इंटरप्राइजेज की मालिक मोनिका अग्रवाल पत्नी सचिन अग्रवाल और उनके पुत्र वंश अग्रवाल से अपना सामान मंगवा लिया। एक बार रुपये भेजने के बाद सामान भेज दिया गया। कुछ दिन बाद उसको छत के लिए पफ पैनल एवं वाटर प्रूफिंग केमिकल की आवश्यकता थी। जिस पर वंश ने कहा कि वह सामान की सप्लाई दे देंगे और रुपयों की मांग की गई।

जिस पर उसने 13 मई 2025 को तीन लाख 80 हजार रुपये और सात जून को दो लाख 70 हजार नौ सौ रुपये अपने स्टेट बैंक के खाते से हरीओम इंटरप्राइजेज के खाते में भेज दिए। रुपये भेज दिए जाने के बाद भी जब सामान नहीं दिया गया तो उसने रुपये वापस मांगे। जिस पर उसके रुपये भी वापस नहीं किए गए। इसकी शिकायत उसने साइबर सेल पीलीभीत से की। जिस पर साइबर सेल ने हरीओम इंटरप्राइजेज के खाते भी फ्रीज करवा दिए लेकिन इसके बाद भी उन्होंने रुपये वापस नहीं किए और न ही सामान भेजा। प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी पवन कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।