पीलीभीत में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद में गई चार दिन की मासूम की जान
संदिग्ध परिस्थितियों में 4 दिन के मासूम की मौत हो गई। इस मामले में पति पत्नी एक दूसरे पर नवजात बेटी की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को...
संदिग्ध परिस्थितियों में 4 दिन के मासूम की मौत हो गई। इस मामले में पति पत्नी एक दूसरे पर नवजात बेटी की हत्या का आरोप लगा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भिजवाया। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के काशीराम आवास कॉलोनी ईदगाह निवासी मोहम्मद शाकिर अंसारी के 1 जनवरी को पुत्री का जन्म हुआ था। वह मात्र भी 4 दिन की थी। शुक्रवार रात किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इसके बाद विवाहिता की ससुरालियों से भी मारपीट हुई।
इस दौरान हुई आपसी मारपीट में मासूम के भी चोट लग गई। जिसके बाद शोर-शराबा होने पर कॉलोनी के तमाम लोग एकत्र हो गए और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पहुँची सुनगढ़ी पुलिस नवजात को लेकर जिला अस्पताल लाई।जहां डॉक्टरों ने उपचार के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। सीओ सिटी धर्म सिंह ने बताया की दोनों पक्ष एक दूसरे पर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो सकेगा। तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।