रामलीला रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर के लिए सर्वे किया
Pilibhit News - पीलीभीत में रामलीला रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर के निर्माण के लिए सेतु निगम की टीम ने सर्वे किया। यह प्रस्ताव 2025-26 में मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। इससे ट्रेनों का आवागमन बेहतर होगा और सड़क पर जाम की...

पीलीभीत। डिग्री कॉलेज से मंडी रोड पर स्थित रामलीला रेलवे क्रासिंग पर फ्लाईओवर मंजूर होने की आस जागी है। इसके लिए सेतु निगम की टीम ने आंकलन किया। टीम ने पहुंच कर आसपास की स्थिति को देखा और रिपोर्ट बनाई। बताया गया है कि इसके बारे में संयुक्त रिपोर्ट टीवीयू यानि ट्रैफिक व्हीकल यूनिट पर आधारित रहेगी। पीलीभीत के डिग्री कॉलेज चौराहे से मंडी को जाने वाले मार्ग पर पीलीभीत बरेली रेलपथ है। यहां दिन में काफी ट्रेनों व शंटिंग के दौरान आवाजाही के कारण क्रासिंग पर जाम सा रहता है। सुबह स्कूल जाने आने के दौरान जाम के अलावा सरकारी कर्मियों को समय पर आफिस पहुंचने की बात हो अथवा मंडी में कारोबारियों व किसानों को फसल लाने ले जाने के दौरान असुविधा की बात हो।
पिछले दिनों अंडरपास प्रस्तावित होने के बाद यहां पास में ही बड़ा ताल होने के कारण इसमें तकनीकी व्यवधान सामने आने की आशंका जताई गई है। इसमें कहा गया है कि अंडरपास बनने से यहां बारिश के दौरान पानी भरा रहने की समस्या होने से आसपास के लेागों को आने जाने में दिक्क्तें होन तय है। अनुमोदन होगा शासन में सेतु निगम की तरफ से रामलीला रेलवे क्रासिंग के पास फ्लाईओवर निर्माण कराने के लिए प्रस्ताव तैयार कराया जा रहा है। जिससे वाहनों का आना जाना स्वाभाविक रूप से निर्बाध रहे। इससे ट्रेनों का आवागमन और शंटिंग कार्य भी नियमित रहेगा। सेतु निगम की तरफ से हो रहे सर्वे में टीवीयू को दर्ज किया गया है। एक लाख से अधिक टीवीयू होने पर यहां फ्लाईओवर का प्रस्ताव इस वित्तीय वर्ष 2025-26 वित्तीय वर्ष में मुख्यमंत्री को भेजा जाएगा। अनुमोदन होने पर इसे कास्ट किया जाएगा। बनाई जा रही बिंदुवार रिपोर्ट सेतु निगम के अधिकारियों व सर्वे करने वाली टीम ने रेलवे के स्थानीय अधिकारियों से वार्ता की है। इस बारे में टीवीयू को प्राप्त कर इसका आकलन व आवाजाही के लिहाज से इसे सुरक्षित बताए जाने के बिंदुओं पर रिपेार्ट बनाई जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




