Flood Crisis in Puranpur Protest Continues for River Bank Protection and Minister s Resignation अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में भाकपा का प्रदर्शन, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsFlood Crisis in Puranpur Protest Continues for River Bank Protection and Minister s Resignation

अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में भाकपा का प्रदर्शन

Pilibhit News - पूरनपुर में शारदा नदी की बाढ़ और कटान से सुरक्षा के लिए तटबंध बनाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी है। ग्रामीणों ने सुनवाई न होने पर आक्रोश जताया। भाकपा कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की। 86...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतMon, 30 Dec 2024 01:51 AM
share Share
Follow Us on
अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के विरोध में भाकपा का प्रदर्शन

पूरनपुर। शारदा नदी की बाढ़ और कटान से होने वाली तबाही से बचाने के लिए नदी पर तटबंध बनाने सहित तीन प्रमुख मांगों को लेकर राहुलनगर में चल रहा आंदोलन रविवार को भी जारी रहा। इस दिन ग्रामीणों ने मांगों की सुनवाई न होने पर आक्रोश जताया। इस दौरान भाकपा कार्यकर्ताओं ने बीआर अंबेडकर के संबंध में की गई टिप्पणी के विरोध में प्रदर्शन कर गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग की। यह आंदोलन भाकपा माले के बैनर तले चल रहा है। इसमें रोजाना बाढ़ पीड़ित भूख हड़ताल पर बैठ रहे है। रविवार को श्रीनाथ, गोविंद, शंकर, एनुलाह, बृजेश अनशन पर बैठे। धरना स्थल पर संबोधित करते हुए भाकपा के जिला सचिव देवाशीष राय ने कहा कि बाढ़ और कटान पीडितो के आंदोलन के 86 दिन बीत गए हैं लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने संसद मे बाबा साहब का अपमान किया है। देश के तमाम समानता वादी, प्रगतिशील, जनवादी, विचारधारा के लोग, मजदूर किसान मौजूदा सरकार के मंसूबों को पूरा नहीं होने देंगे। भाकपा माले का उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल डीएम पीलीभीत से मिलेगा। प्रहलाद, नगीना राम, सुशीला आदि ने भी विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।